scorecardresearch
 

BJP विधायक चिंतामणि मालवीय को शोकॉज नोटिस, अनुशासनहीनता पर पार्टी ने लिया एक्शन

पार्टी और मध्य प्रदेश सरकार की छवि प्रभावित करने के आरोप को लेकर विधायक चिंतामणि मालवीय को बीजेपी ने शोकॉज नोटिस जारी किया है. बीजेपी ने सात दिनों में चिंतामणि से जवाब मांगा है. चिंतामणि ने कहा था कि सभी किसान अपनी जमीन जाने की आशंका से डरे हुए हैं.

Advertisement
X
बीजेपी के विधायक चिंतामणि मालवीय
बीजेपी के विधायक चिंतामणि मालवीय

मध्य प्रदेश में आलोट से बीजेपी के विधायक चिंतामणि मालवीय को पार्टी ने शोकॉज नोटिस जारी किया है. आरोप है कि विधायक चिंतामणि के लगातार बयानबाजी की वजह से पार्टी और मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार की छवि पर असर पड़ रहा है. बीजेपी ने सात दिनों में चिंतामणि से जवाब मांगा है. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

कुछ दिन पहले विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में जमीनों के स्थायी अधिग्रहण को लेकर चिंतामणि ने सवाल खड़े किए थे. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर सवाल उठाने को लेकर बीजेपी खुद की ही पार्टी के विधायक चिंतामणि से नाराज नजर आ रही थी. अब बीजेपी ने शोकॉज नोटिस भी जारी कर दिया है.

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से भेजे गए नोटिस में लिखा है कि 'चिंतामणि मालवीय के ताजा बयानों और कृत्यों की वजह से पार्टी और सरकार की छवि प्रभावित हो रही है'. विधायक चिंतामणि मालवीय को 7 दिनों में शोकॉज नोटिस का जवाब देना होगा.

यह भी पढ़ें: भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 Kg सोना किसका? MP विधानसभा में 'ट्रांसपोर्ट घोटाले' पर हंगामा, कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

Advertisement

MLA चिंतामणि मालवीय ने क्या कहा था?

चार दिन पहले ही मध्य प्रदेश विधानसभा के सदन में चिंतामणि मालवीय ने सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन में हो रहे जमीन अधिग्रहण को लेकर कहा था कि सिंहस्थ के नाम पर किसान की जमीन पहले केवल 3-6 महीनों के लिए अधिग्रहित की जाती थी. उन्हें अब स्थायी अधिग्रहण का नोटिस दिया गया है. ऐसा ना हो कि हम सिंहस्थ की भूमि हमेशा के लिए खो दें.

बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी जैसे ही दिल्ली में आलाकमान तक पहुंची तो प्रदेश संगठन को नोटिस देने के लिए कहा गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement