भाजपा के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने आरोप लगाया है कि उनके आधार कार्ड के विवरण के साथ दूसरों ने छेड़छाड़ की है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक अधिकारी ने बताया कि सत्येंद्र पाठक ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि उनके आधार कार्ड के एड्रेस को अज्ञात लोगों ने बदलकर कटनी की जगह मोहाली पंजाब कर दिया है.
पुलिस कर रही जांच
आधार के डेटा में फेरबदल को लेकर सत्येंद्र पाठक ने 27 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. जिस पर कटनी के जिला कलेक्टर (जिला अधिकारी) दिलीप यादव ने कहा कि पाठक की शिकायत को जिला पुलिस अधीक्षक और ई-गवर्नेंस मैनेजर को भेज दिया गया है.
इस मामले पर कटनी के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) अभिजीत कुमार रंजन का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो विधायक की शिकायत पर पुलिस द्वारा शुरू की गयी जांच पर नजर रख रहे हैं. साथ ही अभिजीत कुमार ने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि तथ्यों का पता लगाने और मामले की तहकीकात करने के लिए वो एक स्वतंत्र एजेंसी से भी जांच करा सकते हैं. अभिजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक युवक के कंप्यूटर का आईपी एड्रेस भी ट्रेस किया गया है. हालांकि पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
16 साल से विधायक
बता दें कि सत्येंद्र पाठक, मध्य प्रदेश के विजयराघवगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वो 2008 से इस सीट से विधायक हैं. पाठक पहले मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, सत्येंद्र पाठक मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं. उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में जो हलफनामा दायर किया था उसमें बताया था कि उनके पास 242 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नीरज दादा को हराया था.