scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: विधायक बाइक से कर रहे गांवों का दौरा, लोगों के पास जाकर सुन रहे समस्या

भाजपा विधायक दिनेश राय एक दिन में बाइक से 10 से 12 गांवों तक पहुंच रहे हैं. गांव के लोगों की मांग पर कहीं सभामंच तो कहीं क़ब्रिस्तान बनाने के लिए विधायक निधि से पैसे देने का ऐलान भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
भाजपा विधायक दिनेश राय
भाजपा विधायक दिनेश राय

मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियां तैयारी कर रही हैं. इस बीच सिवनी जिले से भाजपा विधायक दिनेश राय इन दिनों बाइक पर गांवों का दौरा कर रहे हैं. बीते तीन दिनों से विधायक खुद बाइक चलाते हुए अलग-अलग गांव में पहुंचकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं और मौक़े से अधिकारियों को फ़ोन लगाकर निर्देश दे रहे हैं. 

Advertisement

विधायक दिनेश राय

जानकारी के मुताबिक विधायक दिनेश राय एक दिन में बाइक से 10 से 12 गांवों तक पहुंच रहे हैं और साथ ही गांव के लोगों की मांग पर कहीं सभामंच तो कहीं क़ब्रिस्तान बनाने के लिए विधायक निधि से पैसे देने का ऐलान भी कर रहे हैं. 

विधायक दिनेश राय

ग़ौरतलब है कि हाल ही में हुए ज़िला पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित 11 सदस्य जीते थे. वहीं बीजेपी के सिर्फ़ तीन ही प्रत्याशी जीत पाए थे. इसी तरह सिवनी नगर पालिका में भी कांग्रेस अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब हुई. दोनों ही चुनाव में नतीजे बीजेपी के लिए अच्छे नहीं थे, इसलिए माना जा रहा है कि विधायक ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी अभी से शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement