scorecardresearch
 

'रंगबाज' बेटे से त्रस्त BJP विधायक, बोले- पुलिस जैसी थर्ड डिग्री दे चुके, अब थाने में सौंपा; स्कॉर्पियो से मचाया था आतंक

Crime News: पिता के विधायक बनते ही रंगबाज बेटे ने एक शख्स को फोन पर धमकाया. फिर अपने ही पड़ोसी को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश की. गनीमत रही कि पड़ोसी स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके घर के बाहर खड़ी हुई एक्टिवा गाड़ी चपेट में आ गई थी.

Advertisement
X
BJP MLA प्रीतम लोधी और लाल घेरे में आरोपी बेटा दिनेश.
BJP MLA प्रीतम लोधी और लाल घेरे में आरोपी बेटा दिनेश.

MP News: ग्वालियर में पड़ोसी को स्कॉर्पियो से कुचलने की कोशिश करने वाले विधायक पुत्र को हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. अब खुद BJP विधायक प्रीतम लोधी ने भी अपने बदमाश बेटे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.  

Advertisement

पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने कहा, ''अपराधी की कोई जाति नहीं होती, कोई रिश्ता नहीं होता. अपराधी तो अपराधी ही होता है. मेरे लड़के ने अपराध किया है. मैंने स्वयं फरियादी से बोलकर केस दर्ज कराया. उसे गिरफ्तार कराया. एसपी साहब से स्वयं बात की. मैंने कहा कि अपराध रोकने के लिए मेरे बेटे पर कड़ी से कड़ी धाराएं लगाई जाएं और कड़ी कार्रवाई की जाए. एसपी साहब इस बात के गवाह हैं. 

अपराध कोई भी करे, प्रीतम लोधी उसके खिलाफ रहेगा. चाहे रिश्तेदार हो, बेटा हो. मैं तो शुरू से अत्याचार के विरोध में रहा हूं. गरीबों के सेवा में रहा हूं. मैं तो यही करूंगा.

आप पता कर लीजिए थाने के टीआई से...हमने खुद आरोपी बेटे को थाने ले जाकर सौंपा. यही नहीं, पुलिस जो थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करती है, उसका हमने भी किया. हमने तय किया कि घर में अपराधी को नहीं रहने देंगे. अगर अपराध किया तो बख्शेंगे नहीं. 

Advertisement

लोगों को भले ही नहीं पता हो, लेकिन पुलिस प्रशासन को मालूम है कि हमने इस मामले में अपराधी का साथ दिया या फिर फरियादी का साथ दिया. हमने फरियादी का साथ दिया.''

BJP विधायक का दावा है कि उन्होंने ही अपने पड़ोसी को पुरानी छावनी थाने ले जाकर अपेन बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और उसे जेल भिजवाया. 

बता दें कि प्रीतम लोधी ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना इलाके के तहत आने वाले जलालपुर गांव के निवासी हैं और शिवपुरी जिले की पिछोर सीट से पहली बार विधायक बने हैं. 

विधायक प्रीतम लोधी का छोटा बेटा दिनेश लोधी.

क्या है पूरा मामला? 
जलालपुर गांव में प्रीतम लोधी के ही पड़ोसी रविंद्र सिंह यादव ने पुरानी छावनी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि रविवार यानी 31 दिसंबर की रात को 10:00 बजे दिनेश लोधी ने स्कॉर्पियो से उसे और उसके भतीजे को कुचलने की कोशिश की. हालांकि, वे दोनों तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बच गए. लेकिन उनके घर के बाहर खड़ी एक्टिवा चपेट में आ गई. इसके बाद दिनेश लोधी मौके से स्कॉर्पियो लेकर भाग गया. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. इस बात की शिकायत मिलने पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने धारा 307, 279, 337, 427 के तहत FIR दर्ज करते हुए आरोपी दिनेश लोधी को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पहले भी आ चुका विवाद में नाम 
हम आपको बता दें कि इससे पहले मतगणना वाले दिन भी प्रीतम सिंह लोधी ने जैसे ही पिछोर विधानसभा सीट से जीत दर्ज कराई थी, उसी दिन उनके बेटे दिनेश लोधी ने सिकंदर यादव नाम के एक व्यक्ति को फोन पर धमकाया था. जिसके बाद दिनेश लोधी के खिलाफ पुरानी छावनी थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.

इसके बाद सिकंदर यादव के ही एक सहयोगी राजकुमार यादव ने दिनेश लोधी से फोन लगाकर बातचीत की. इस दौरान दोनों में बहसबाजी हुई और दिनेश लोधी ने राजकुमार यादव पर भी पुरानी छावनी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी थी. 

31 दिसंबर की रात को दिनेश लोधी ने जिस रविंद्र सिंह यादव को कुचलने की कोशिश की, वो राजकुमार यादव का भाई है. कुल मिलाकर पिछले कुछ दिनों से दिनेश लोधी और विरोधियों के बीच लगातार धमकाने और एफआईआर दर्ज कराने का सिलसिला चला आ रहा है.

लेकिन जिस तरीके से दिनेश लोधी ने अपने पड़ोसियों को स्कॉर्पियो से कुचलना की कोशिश की, उसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और फिर खुद विधायक को आगे आना पड़ा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement