scorecardresearch
 

BJP विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, आदिवासी युवक को मारी गोली, कमलनाथ ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे ने कथित तौर पर आदिवासी युवक को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आदिवासी युवक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर की है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने कथित तौर पर एक आदिवासी युवक को गोली मार दी. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं, आदिवासी युवक की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

दरअसल, मोरवा इलाके में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विधायक के बेटे ने कथित तौर पर आदिवासी युवक पर गोली चला दी. हालांकि, गोली युवक के हाथ में लगी है. बताया जा रहा है कि विधायक के बेटे का किसी से विवाद शुरू हुआ था. बीच बचाव करने के लिए सूर्य प्रकाश खैरवार अपने एक साथी के साथ पहुंच गया. इसी बीच कहासुनी के दौरान विवेकानंद ने अपनी पिस्टल से सूर्य प्रकाश के ऊपर फायर कर दिया.

पहले भी कर चुका है इस तरह की वारदात 

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. वहीं, आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसे निजी अस्पताल हीरावती में भर्ती कराया गया. बता दें कि एक साल पहले 21 जुलाई 2022 को भी वन विभाग के चेक पोस्ट पर वन कर्मियों के साथ भाजपा विधायक के बेटे ने कथित तौर पर अपने साथियों के साथ लाठी डंडे से मारपीट की थी. इसके बाद बंदूक से फायरिंग भी किया था. गनीमत रही कि बंदूक की गोली वनकर्मी के पैर को छूते हुए निकल गई थी.

Advertisement

आदिवासी समुदाय पर अत्याचार की होड़- कमलनाथ

वहीं, मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है. सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी.

कमलनाथ ने कहा कि युवक गंभीर रूप से घायल है. मैं पीड़ित आदिवासी युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेताओं का एक ही काम बचा है कि वे आदिवासी, दलित, महिलाओं और सवर्ण समाज के लोगों का उत्पीड़न करें?

जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी- पुलिस

मामले में एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, पीड़ित का भी स्वास्थ्य ठीक है.

Advertisement
Advertisement