scorecardresearch
 

'आजादी की 175वीं वर्षगांठ मना रहे होते, अगर...', BJP सांसद का सिंधिया राजघराने पर हमला

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ने नाम लिए बिना सिंधिया राजघराने पर हमला बोला है. मंच से उन्होंने कहा अगर महारानी लक्ष्मीबाई को कुछ लोग धोखा नहीं देते तो हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ नहीं बल्कि 175वीं वर्षगाँठ मना रहा होता. हम 175 साल पहले आजाद हो चुके होते.

Advertisement
X
BJP सांसद डॉक्टर केपी यादव
BJP सांसद डॉक्टर केपी यादव

BJP सांसद डॉक्टर केपी यादव ने एक बयान देकर मध्य प्रदेश की सियासत हवा को गर्म कर दिया है. नाम लिए बिना उन्होंने सिंधिया राजघराने पर हमला  बोला है. सांसद केपी यादव ने मंच से बयान देते हुए कहा, अगर महारानी लक्ष्मीबाई को कुछ लोग धोखा नहीं देते तो हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ नहीं बल्कि 175वीं वर्षगाँठ मना रहा होता. हम 175 साल पहले आजाद हो चुके होते.  

Advertisement

सिंधिया के प्रतिनिधि हुआ करते थे केपी यादव

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी सीट पर बीजेपी ने केपी यादव को उतारकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को करारी मात दी थी. हालांकि, एक दौर में केपी यादव मूंगावली जिला पंचायत में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद प्रतिनिधि हुआ करते थे.

केपी यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था

साल 2018 के उपचुनाव में केपी यादव ने मूंगावली सीट पर सिंधिया से टिकट की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस से केपी यादव के बजाय बृजेन्द्र यादव को प्रत्याशी बनाया था. इसके बाद केपी यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.

 

Advertisement
Advertisement