मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवारवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. नड्डा ने कहा है कि आगामी निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक में भी भारतीय जनता पार्टी नेता पुत्रों को टिकट देने से परहेज करेगी. भोपाल में जेपी नड्डा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवारवाद से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही.
जेपी नड्डा ने आगे कहा, 'निकाय चुनाव में नेता पुत्रों को टिकट नहीं मिलेंगे, जो नेता पुत्र काम कर रहे हैं उनको पार्टी के काम में लगाएंगे. हमने ये पॉलिसी बना ली है कि भले ही हार जाएं, लेकिन नेताओं के परिजनों को टिकट नहीं देंगे.'
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपचुनाव का उदाहरण देते हुए बताया, 'उपचुनाव के समय कई मध्यप्रदेश के नेताओं ने कहा था कि नेताओं के बेटे को टिकट न देने से दिक्कत होगी. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नेता पुत्र को टिकट नहीं मिला, तो परेशानी हो सकती है. इस पर मैंने कह दिया कि दिक्कत होती है तो होने दो, हार जाएंगे. अगर नेताओं के बेटे को टिकट दे देंगे तो कार्यकर्ता कहां जाएगा.'
बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी के कई नेताओं ने अपने बेटों के लिए टिकट की दावेदारी जताई थी, लेकिन ज्यादातर को निराश होना पड़ा था. अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से नेता पुत्रों के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.