मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने की सरकार को कांग्रेस विधायकों की बगावत के कारण सत्ता गंवानी पड़ी थी. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने फिर से सरकार बना ली. कांग्रेस, बीजेपी पर तोड़-फोड़ कर जनादेश हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए हमलावर रही है. इसे लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.
एमपी तक की वेबसाइट लॉन्च होने के बाद आयोजित तक बैठक में एक सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने दावा किया कि 2018 के चुनाव में भी जनमत बीजेपी को मिला था. कांग्रेस को मिले वोट से अधिक वोट हमें मिले थे. उन्होंने कहा कि टेक्निकली कांग्रेस को चार-पांच सीटें अधिक मिल गई थी और उनकी सरकार बन गई थी. वीडी शर्मा ने तोड़-फोड़ की नौबत क्यों आती है, इस सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी कभी तोड़-फोड़ नहीं करती.
उन्होंने कमलनाथ सरकार की विदाई पर कहा कि हमने तब भी कुछ नहीं किया था. बीजेपी ने तब भी न तो तोड़-फोड़ की थी और ना ही कमलनाथ की सरकार गिराई थी. वीडी शर्मा ने कहा कि तब ऐसी नौबत आ गई थी कि उनके विधायक ही उनके खिलाफ हो गए थे. उन्होंने 2023 और 2024 के विधानसभा और आम चुनाव में भी प्रचंड बहुमत के साथ जीत का दावा किया और कहा कि जनता बीजेपी की योजनाओं, नेतृत्व के साथ खड़ी है.
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि किसी को कहीं से कोई आशा की किरण दिख गई हो तो हम साफ कहना चाहते हैं कि हम संगठन के बल पर जीतने जा रहे हैं. चुनाव हारे तो क्या सरकार नहीं बनाएंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 2018 में क्या हम गुणाभाग नहीं कर सकते थे. लेकिन शिवराज ने कहा कि जनादेश नहीं मिला है, हम सरकार नहीं बनाएंगे और इस्तीफा दिया.
प्रदेश को बचाने के लिए आगे आना पड़ा
वीडी शर्मा ने दावा किया कि जब दिग्विजय सिंह के इशारों पर चलने वाली सरकार अपने कार्यों से गिरी तब जिम्मेदार दल होने के नाते हमें मध्य प्रदेश को बचाने के लिए आगे आना पड़ा और सरकार बनाई. उन्होंने 19 फीसदी से अधिक विकास दर का जिक्र करते हुए रोजगार दिए जाने की भी चर्चा की. वीडी शर्मा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के लिए जो केंद्र ने 15 हजार करोड़ बजट दिया है, उससे भी रोजगार के अवसर मिलेंगे.
उन्होंने बजट में एमएसएमई के लिए प्रावधान का भी उल्लेख किया और कहा कि इससे भी युवाओं को ही अवसर मिलेंगे. वीडी शर्मा ने युवा मध्य प्रदेश की बात की और यूथ कनेक्ट, खेलेगा मध्य प्रदेश जैसे अभियानों का जिक्र किया और कहा बीजेपी नौजवानों के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने लंबी और बेहतर पारी खेली है.
तरसता और बीमारू मध्य प्रदेश आज विकसित
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि तब का तरसता मध्य प्रदेश, बीमारू मध्य प्रदेश आज विकसित मध्य प्रदेश है. उन्होंने कहा कि 2003 के मध्य प्रदेश और बीजेपी सरकार के बाद के मध्य प्रदेश को याद कर लेना चाहिए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी चुनाव में प्रचंड जीत के साथ इतिहास बनाने का भी दावा किया.