सीधी कांड का मामला शांत हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. उधर मध्य प्रदेश के अनूपपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता ने चप्पलों से एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मामले में एससी-एसटी समेत कई धाराओं एफआईआर दर्ज की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का कहना है कि आरोपी को तत्काल सभी पदों से हटा दिया गया है.
दसअसल, मोटरसाइकिल पर बरनू सिंह अपने एक परिचित भोमा सिंह (60) को लेकर जा रहा था. अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर मुर्गा लेकर जा रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे भोमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. अपने साथी की मौत से बरनू सदमे में आ गया. इस दौरान वहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित और उसके साथी जितेंद्र कुशवाहा पहुंचे.
घटना के बाद बीजेपी ने उसे सभी पदों से हटाया
फिर दोनों ने बरनू सिंह से मृतक के संबंध में पूछा. मगर, अपने साथी के मौत से सदमे में उसने कोई जवाब नहीं दिया, तो जय गणेश दीक्षित ने सरेआम जूतों से उसकी पिटाई कर दी. वहीं, इस पूरे मामले में अनूपपुर के भाजयुमो जिला अध्यक्ष का कहना कि उक्त युवक को सारे दायित्वों और पद से हटा दिया गया है. पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है. आगे पार्टी भी कार्रवाई करेगी.
ST-SC एक्ट और मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज
अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार सिंह ने 'आजतक' से बातचीत में बताया कि बरनू सिंह गोंड़ की शिकायत पर आरोपी जय गणेश दीक्षित और जितेंद्र कुशवाहा पर पुष्पराजगढ़ थाने में ST-SC एक्ट और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई के लिए अनूपपुर थाना भेजा गया है.