मध्य प्रदेश के खरगोन में गरीबों को बंटने वाला सरकारी गेहूं गोदाम पहुंचने से पहले ही रास्ते में बाइक सवार ने उड़ाया. भाजपा नेता ने यह तस्करी पकड़ ली. पीडीएस का गेहूं ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर की मिलीभगत से सोसाइटी तक पहुंचने से पहले ही गायब हो जाता है. सूचना मिलने के बाद एसडीएम और तहसीलदार जांच करने पहुंचे.
जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना इलाके के टेमला गांव में का यह मामला है. खंडवा से पीडीएस के चावल का ट्रक स्थानीय वेयरहाउस पहुंचने से पहले ही रास्ते में कालाबाजारी का शिकार हो गया. सरकारी वेयर हाउस गोदाम पर पहुंचने से पहले ही चावल की बोरियां गायब की जाती हैं.
लगातार शिकायत मिलने के चलते भाजपा के अंत्योदय समिति सदस्य हरीश छीपा ने खंडवा की ओर से आने वाले चावल से भरे ट्रक का लाइव वीडियो बनाया. खंडवा की ओर से पीडीएस का सरकारी चावल भीकनगांव की ओर आने की सूचना मिलने पर भाजपा नेता हरीश ने ट्रक का पीछा किया. अचानक चावल से भरा ट्रक टाइमला के पास रुका.
इस दौरान एक बाइक सवार पीछे से आकर चावल से भरे बोरी को बाइक पर उतरकर ले जाते दिखाई दिया. उक्त बाइक चालक को ड्राइवर ने खुद चावल से भारी सौंपी. घटना का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया. देखें Video:-
सूचना मिलने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाए. शाम के समय एसडीएम बीएस कलेश और तहसीलदार रविंद्र चौहान ने कृषि उपज मंडी स्थित गोदाम का निरीक्षण किया और खाद्य निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
भाजपा अंत्योदय समिति के सदस्य हरीश छीपा का कहना है, शुक्रवार सुबह 10:00 बजे चावल से भरा ट्रक खंडवा खरगोन मार्ग से गुजर रहा था. शिमला के पास ड्राइवर ने ट्रक रोककर चावल से भरी बोरी बाइक सवार को दी गई. मैंने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अधिकारियों को सूचित कर उन तक जानकारी पहुंचाई. अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाईही का आश्वासन दिया है. चाहता हूं कि सख्त से सख्त कार्रवाई हो और शासन की योजनाओं पर पलीता लगना बंद हो.
जिला खाद्य अधिकारी बीएस जमरे का कहना है, वर्तमान में खाद्यान्न बाहर से आ रहा है. गुरुवार को पीडीएस का चावल भरकर ट्रक आ रहा था. खंडवा से चावल लोड होकर आ रहा था. वायरल वीडियो के मामले में जमरे का कहना है कि जांच की जा रही है. रेड पॉइंट से माल आया है. यहां पावती लेना होता है और जितना प्राप्त हुआ, उसकी पावती देना होता है. मिलीभगत के मामले को लेकर अधिकारी का कहना है कि इसकी भी जांच कर रहे हैं. गड़बड़ी होगी तो कार्रवाई की जाएगी.