मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में हुए एक ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए शव को पत्थर से कुचल दिया था. फिर उसके कपड़े उतारकर अर्धनग्न अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए थे.
महिला ने प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के बीच पिछले 15 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर गुरुवार को इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है. दरअसल 5 जून को गोगरगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजोर जंगल में रोड किनारे एक अज्ञात शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला है.
उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अंधे कत्ल की सूचना दी. वही ओबैदुल्लागंज एसडीओपी और फिंगरप्रिंट के अधिकारी द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की गई. इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल इस घटना को वैज्ञानिक ढंग से जांच के आदेश दिए थे.
अवैध संबंध को लेकर हुई थी युवक की हत्या
पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती लाश की पहचान थी. इसके लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा लिया. 18 जून को पुलिस को सफलता मिली और मृतक की पहचान रामगोपाल मीना (45) निवासी आनंद नगर पिपलानी भोपाल के रूप में हुई. पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला कि मृतक की पत्नी अनिता मीना की दोस्ती राजेश मीना नाम के एक युवक से थी. इसी आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ाया. अनिता और राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
मृतक रामगोपाल की पत्नी अनिता ने पुलिस को बताया कि उसका राजेश मीना के साथ पिछले 15 साल से प्रेम प्रसंग था और उसका पति उनके प्रेम के बीच में आ रहा था. पति द्वारा आए दिन इस बात को लेकर झगड़ता था. उन्होंने उसे रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी को 2000 दिए. फिर प्लान के तहत रामगोपाल को जमकर शराब पिलाई गई. उसके बाद उसे रायसेन जिले गौहरगंज चिकलोद थाना क्षेत्र जंगल बिजोर लाकर पहले उसकी बेरहमी से हत्या की फिर साक्ष्य मिटाने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया यहां से दोनों को जेल भेज दिया.