मध्य प्रदेश के इंदौर में तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी सवार दो लड़कियों को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों लड़कियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना महालक्ष्मी नगर इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, दीक्षा जादौन और लक्ष्मी तोमर नाम की लड़कियां मेला देखकर घर लौट रही थीं. इस दौरान गलत दिशा में आ रही BMW कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद कार चालक कार छोड़कर भाग गया. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए जल्दबाजी में केक लेकर गलत दिशा में जा रहा था.
ये भी पढ़ें- MP: इंदौर में देर रात भीषण सड़क हादसा, खड़े डंपर में घुसी कार, 8 लोगों की मौत
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए BMW कार के ड्राइवर गजेंद्र प्रताप सिंह (28) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
देखें वीडियो...
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने कुछ समय पहले ही सेकेंड हैंड कार खरीदी थी और वह टास्क यूएस कंपनी में काम करता है. पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियां अपना निजी काम निपटाकर घर लौट रही थीं, तभी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.