मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि युवक प्रेमिका को अपने साथ रखना चाहता था. इसी को लेकर उसने खौफनाक साजिश रची. आरोपी ने जिस समय घटना को अंजाम दिया, उस वक्त प्रेमिका का पति घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था. उसी समय युवक उसका गला रेतकर फरार हो गया.
दरअसल, यह मामला सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र का है. यहां बीते 27 मई को एक 32 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान हालत में घर के बाहर मिला था. घर के बाहर चारपाई पर लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: MP: शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग, दोस्त ने खोली पोल फिर हुआ मर्डर, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक की पत्नी के फोन का सीडीआर चेक किया. इसमें पता चला कि गांव के एक युवक से उसकी कई बार बात हुई थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक पत्नी से बात करने वाले युवक को पकड़ा और उससे सख्ती से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि मृतक मोहित बसोर की पत्नी का गांव के रहने वाले युवक के साथ अफेयर चल रहा था. महिला का प्रेमी चाहता था कि उसकी प्रेमिका उसके साथ रहे, जबकि महिला का प्रेमी भी शादीशुदा था.
युवक ने अपने हाथ पर प्रेमिका के नाम का टैटू भी बनवा रखा था. उसने साजिश रची कि प्रेमिका के पति को मारकर उसकी पत्नी को हमेशा के लिए अपने साथ रखेगा. उसने प्रेमिका से कई बार कहा भी था कि मोहित को मारकर मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता हूं.
वह मौके की तलाश में था. एक दिन प्रेमिका का पति कहीं पार्टी से घर वापस लौटा और बाहर चारपाई पर सो गया. उसी दिन आरोपी ने धारदार हथियार से सोते समय उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. जिस दरम्यान आरोपी इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय मृतक की पत्नी पंजाब के अंबाला में थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.