scorecardresearch
 

Ujjain: बारात में डांस का Video बनाते हुए लड़के ने तोड़ दिया दम, डॉक्टर बोले- डीजे के तेज म्यूजिक से गई जान

Ujjain News: उज्जैन जिले में निकली एक बारात में शामिल युवक डीजे पर डांस करते-करते अचानक जमीन पर गिर पड़ता है. उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है, जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बारात में डांस का VIDEO बनाते हुए आई मौत.
बारात में डांस का VIDEO बनाते हुए आई मौत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बारात में डीजे के पीछे नाच रहा था युवक
  • वीडियो रिकॉर्ड करते समय हुई मौत

मध्यप्रदेश के उज्जैन में बारात में बजने वाले डीजे के तेज म्यूजिक ने एक युवक की जान ले ली. बारात में डीजे की तेज आवाज के दौरान वीडियो बनाते वक्त युवक गश खाकर गिरा तो फिर उठ नहीं पाया. डॉक्टर्स के मुताबिक डीजे की तेज आवाज की वजह से उसे हार्ट अटैक आया है. 

Advertisement

उज्जैन के पास अम्बोदिया डेम निवासी 18 साल का लाल सिंह अपने दोस्त विजय की शादी में शामिल होने ताजपुर आया था. विजय की बारात गांव में निकल रही थी और बारात में लालसिंह अपने दोस्तों के साथ डीजे के पीछे नाच रहा था. इस दौरान वह मोबाइल पर वीडियो भी बना रहा था. तभी अचानक डांस करते हुए लालसिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उज्जैन रैफर कर दिया. डॉक्टरों ने उज्जैन पहुंचने पर लालसिंह को मृत घोषित कर दिया. 

मृतक लाल सिंह

दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि लालसिंह के दिल में खून का थक्का जमा हुआ था. अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र शर्मा के मुताबिक, डीजे के तेज म्यूजिक की वजह से ऐसा हुआ है. देखें  डांस का Video:

डॉक्टर ने बताया कि डीजे या अन्य बड़े साउंड सिस्टम से जब तेज म्यूज़िक बजाया जाता है तो शरीर में असामान्य गतिविधियां होती हैं. तय सीमा से ज्यादा डेसिबल वाला साउंड मानव शरीर के लिए हानिकारक होता है. इसका असर दिल और दिमाग दोनों पर हो सकता है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement