MP News: रायसेन जिले (raisen) के उदयपुरा का रहने वाला 21 साल का छात्र पुनीत दुबे इंदौर में रणजीत सिंह कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर में था. उसका शव खड़वा नाका इलाके में एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है. पुलिस ने कहा कि छात्र महिलाओं की तरह साड़ी में था. उसके चेहरे पर मेकअप भी था. दोनों हाथ बंधे थे, आंखों पर पट्टी थी. शव के पास खून बिखरा पड़ा मिला है. पुनीत ने सुसाइड किया है या उसकी हत्या कर उसे लटकाया गया है, पुलिस इन दोनों पहलू पर जांच कर रही है.
नर्मदा कॉलोनी उदयपुरा में रहने वाले किसान नेता और छात्र के पिता त्रिभुवन दुबे ने फोन पर बताया कि उनका बेटा पुनीत दो साल पहले इंदौर पढ़ाई के लिए गया था. वह कंप्यूटर साइंस बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था. वह रोज रात में घर पर बात करता था. गुरुवार रात 10 बजे पुनीत ने अपनी मां से आखिरी बार बात की थी. उसके बाद वह सुबह 9 से रात 9 बजे तक कोचिंग में रहता था.
यह भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या? शादी से 13 दिन पहले होने वाली दुल्हन की तालाब में मिली लाश
छात्र के पिता त्रिभुवन दुबे ने बताया कि जब पुनीत का कॉल नहीं आया तो उन्होंने पुनीत को कॉल किया. उसका मोबाइल दिनभर बंद रहा. इसके बाद शुक्रवार को फिर कॉल किया, पर मोबाइल पर कॉल नहीं लगा. इसके बाद इंदौर में अपने रिश्तेदार और पुनीत के कुछ दोस्तों से संपर्क किया.
पुनीत के कुछ दोस्त और रिश्तेदार जब पुनीत के रूम पर पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था. इसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर गेट खोला तो अंदर पुनीत का शव फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने छात्र का लैपटॉप और मोबाइल किया जब्त, शुरू की जांच
पुलिस ने जांच को लेकर पुनीत का लैपटॉप और मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया है. हॉस्टल के उसके साथियों से भी पूछताछ जारी है. पुनीत के पिता त्रिभुवन दुबे ने बताया कि शनिवार दोपहर पुनीत के शव का इंदौर में पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद उदयपुरा लेकर जा रहे हैं, वहां बोरास घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
भवर कुआं पुलिस मामले की गंभीरता जांच करे तो मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. उन्होंने कहा कि उनका एक बेटा था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. छात्र का दुल्हन की तरह शृंगार और हाथ पैर बंधे होकर फंदे पर लटकना किसी घटनाक्रम की ओर इशारा कर रहा है. उसकी लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी.
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
एडिश्नल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि मृतक रायसेन का रहने वाला है. वह काफी खुशमिजाज लड़का था. किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस ने जब बॉडी फंदे से उतारी तो उसके हाथ में चूड़ी थी, महिलाओं की तरह साड़ी में था. अब तक आत्महत्या का खुलासा नहीं हो सका है. बहरहाल, यह जांच का विषय है कि मृतक ने चूड़ी और साड़ी क्यों पहनी थी. परिजनों ने कहा कि मजिस्ट्रियल जांच और सीबीआई जांच होनी चाहिए. किसान संघ ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.