scorecardresearch
 

युवक ने किया हर्ष फायर, गोली नाबालिग भाई को लगी, Video

युवक की चलाई गोली उसके चचेरे भाई को जा लगी. इस घटना में नाबालिग भाई की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक भाग निकला. घटना ग्वालियर में शादी समारोह में हुई. हर्ष फायरिंग के दौरान नाबालिग को गोली लगी थी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
हर्ष फायरिंग में नाबालिग की मौत.
हर्ष फायरिंग में नाबालिग की मौत.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शादी समारोह में हुए हर्ष फायरिंग में नाबालिग की मौत हो गई. गोली चलाने वाला मृतक बालक का चचेरा भाई था. नाबालिग की मौत के बाद आरोपी युवक भाग निकला. फायर लाइसेंसी बंदूक से किया गया था. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आंतरी कस्बे का रहने वाला 9वीं कक्षा का छात्र 15 साल का शिवा उर्फ प्रियांशु यादव के परिवार के सदस्य की शादी ग्वालियर के जनकगंज स्थित शिव मैरिज गार्डन से थी. शनिवार की रात को शिवा अपने परिवार के सदस्यों के साथ बारात में गया हुआ था. 

शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे शिवा के चचेरे भाई राजेश यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किया. उसकी चलाई गोली सीधे शिवा को लगी. गोली लगते ही शिवा जमीन पर गिर गया. घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें अचानक से मैरिज गार्डन के अंदर हलचल होती नजर आती है. लोग यहां से वहां भागते नजर आते हैं.

देखें वीडियो...

 

डॉक्टरों ने शिवा को बता दिया मृत

राजेश की चलाई गोली शिवा को लगी तो खून बहने लगा. परिवार के लोग तत्काल शिवा को लेकर जयारोग्य अस्पताल पहुंचे. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने शिवा को मरा हुआ घोषित कर दिया. एकलौते बेटे की मौते की खबर सुनते ही शिवा के मां-बाप के पैरों तले जमीन खिसक गई. इधर, शिवा की मौत की खबर सुनते ही राजेश भाग निकला.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बादजनकगंज थाना प्रभारी आलोक परिहार अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंचे साथ ही घटनास्थल पर ही पहुंचे थे. लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement