scorecardresearch
 

अखिलेश यादव से मिलने के लिए घर से भागा बालक, नेता बनने का भूत था सवार: पिता बोले- मोबाइल में सपा सुप्रीमो के ही वीडियो देखता है बेटा

फिल्मी सितारों की चकाचौंध से प्रभावित बच्चों और युवाओं के घर से भागकर मायानगरी मुंबई जाने के किस्से तो आम हैं, लेकिन किसी नेता से प्रभावित होकर कोई बच्चा मुंबई से लखनऊ के लिए घर से भाग जाए तो बात चौंकाती है. 

Advertisement
X
अखिलेश यादव से मिलने घर से भागा बालक. (Representational image by Meta AI)
अखिलेश यादव से मिलने घर से भागा बालक. (Representational image by Meta AI)

मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे पुलिस ने एक नाबालिग को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की तो हैरान करने वाला मामला सामने आया. उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से एक बालक इतना प्रभावित हुआ कि उनसे मिलने घर से भाग खड़ा हुआ. ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे इस बालक की मनःस्थिति समझकर रेलवे पुलिस ने उसके पिता को खबर की और उसे सुरक्षित सौंपा.

Advertisement

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि खंडवा रेलवे सुरक्षा बल को बीती रात मुंबई से लखनऊ जाने वाली ट्रेन में एक नाबालिग बालक अकेला बिना टिकट यात्रा करते पकड़ाया. उसकी संदेहास्पद स्थिति देखकर पूछताछ की तो पता चला कि वह मुंबई से अपने घरवालों को बिना बताए लखनऊ जा रहा था. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर राजनेताओं की वीडियो देखा करता था.

खासतौर पर वह उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बहुत प्रभावित था और उनके ही जैसा नेता बनने के सपने पाले हुए था. वह लखनऊ जाकर अखिलेश यादव से मिलने की जुगाड़ में था.

इस बीच, रेलवे पुलिस ने उसे खंडवा रेलवे स्टेशन पर उतारा और फिर उसे बाल कल्याण समिति को सौंपा. इस समिति ने बालक के पिता को खबर की और उन्हें बुलाकर सुरक्षित सौंपा. 

Advertisement

बालक के पिता मुंबई में कारपेंटर का काम करते हैं. पिता ने बाल कल्याण समिति के सदस्यों को बताया कि उनका बेटा नेताओं से बहुत प्रभावित है और नेता ही बनना चाहता है. वह अखिलेश यादव से कुछ ज्यादा ही प्रभावित है.

सपा नेता के वीडियो ही सोशल मीडिया पर देखता रहता है. उन्होंने यह भी बताया कि इसके पहले भी वह एक बार और घर से भाग चुका है. समिति सदस्यों ने बालक को भी समझाइश दी और उसे पिता को सौंप दिया.

बाल कल्याण समिति के मुताबिक, बच्चा सोशल मीडिया से बहुत प्रभावित था. पेरेंट्स को इस बात पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि बच्चे सोशल मीडिया के प्रभाव में कोई गलत कदम तो नहीं उठा रहे है. सोशल मीडिया में कई बच्चे रातो रात फेमस होना चाहते हैं

Live TV

Advertisement
Advertisement