scorecardresearch
 

'ब्राह्मणों का IQ अधिक, सम्मान करना चाहिए...', IAS नियाज खान का ट्वीट

देश में ब्राह्मणों को लेकर हो रही सियासत के बीच IAS नियाज खान ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने ब्राह्मणों का IQ ज्यादा बताया है. साथ ही कहा कि उनका (ब्राह्मणों) सम्मान करना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने ब्राह्मणों को देश की बहुमूल्य संपत्ति करार दिया है. उनका ये ट्वीट सुर्खियों में है.

Advertisement
X
आईएएस नियाज खान
आईएएस नियाज खान

देश में ब्राह्मणों को लेकर हो रही सियासत के बीच मध्य प्रदेश के IAS नियाज खान का ट्वीट सुर्खियों में आ गया है. नियाज ने ट्वीट कर लिखा है कि ब्राह्मणों का IQ ज्यादा होता है. उनका सम्मान करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने अपनी एक किताब का जिक्र भी किया.

Advertisement

'देश की बहुमूल्य संपत्ति हैं ब्राह्मण'

IAS नियाज खान ने लिखा, 'मेरी किताब Brahmin The Great के लिए रिसर्च करते हुए मैंने कई अन्य जातियों के लोगों से भारत में ब्राह्मणों के योगदान पर बात की. ज्यादातर लोगों ने बेहद घृणित प्रतिक्रिया दी. मेरे हिसाब से ब्राह्मणों का IQ बेहद अधिक होता है. उनका बिना किसी आधार के सम्मान करना चाहिए. वह देश की बहुमूल्य संपत्ति हैं'.

अक्सर सुर्खियों में रहते हैं IAS नियाज खान

बता दें कि IAS नियाज खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पहली बार वह तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने गुना जिले में बड़ा शौचालय घोटाला पकड़ा था. इसके बाद नियाज खान ने गैंगस्टर अबू सलेम पर किताब लिखकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

आधा दर्जन किताबें लिख चुके हैं नियाज खान

इसके बाद वरिष्ठ अफसर के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर उन्होंने माय नेम इज खान ट्वीट करके एमपी की सियासत में तूफान खड़ा कर दिया था. नियाज खान अब तक आधा दर्जन किताबें भी लिख चुके हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement