scorecardresearch
 

मंडप तक पहुंचने से पहले बारात पर अटैक, डरे दूल्हे ने ली पुलिस की शरण, दुल्हन को बुलाकर थाने में ही पहनाई वरमाला

MP News: चोली गांव से सजनी गांव में बारात लेकर पहुंचे बारातियों और दूल्हे पर अज्ञात लोगों ने दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही हमला बोल दिया. बदमाशों ने दूल्हे और सहित बारातियों पर हमलाकर वाहनों के कांच फोड़ दिए. हमले में धायल दूल्हा और बाराती इतने डरे कि दुल्हन के गांव ही नहीं पहुंचे. यह देख पुलिस थाने में ही शादी कराई गई.

Advertisement
X
पुलिस थाने में ही दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई वरमाला.
पुलिस थाने में ही दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई वरमाला.

मध्य प्रदेश के खरगोन में दो दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने एक बारात पर हमला कर दिया. इसमें दूल्हे और उसके पिता सहित 15 बाराती घायल हो गए. बदमाशों ने दूल्हे और सहित बारातियों पर हमलाकर वाहनों के कांच फोड़ दिए. हमले से दूल्हा और बाराती इतने डरे कि दुल्हन के गांव नहीं पहुंचे. इसके बाद थाने पर दुल्हन को बुलाकर पुलिस ने वरमाला कराई.  
 
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर महेश्वर थाना इलाके का यह मामला है. सजनी गांव में बारात लेकर पहुंचे बारातियों और दूल्हे पर अज्ञात लोगों ने दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही हमला बोल दिया. 

Advertisement

दरअसल, चोली गांव के नारायण ठाकुर के 27 वर्षीय बेटे बलराम की बारात सजनी गांव के श्रवण की 25 वर्षीय बेटी आशा से तय हुई थी. दोनों पक्षों की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी और सोमवार को बारात सजनी गांव के लिए रवाना हुई. 

बारात और दूल्हा दुल्हन आशा के घर के नजदीक पहुंचे थे कि करीब 10 से 12 दो पहिया वाहनों से मुंह पर कपड़ा बांधे हथियारबंद लोग आए और बारातियों पर हमला बोल दिया. बारात में शामिल महिलाओं और बच्चियों के साथ हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी और दुल्हन के ले गए गहने लूट लिए. बारात में शामिल वाहनों के कांच फोड़ दिए. अचानक हुए हमले से भाग दौड़ मच गई.

सूचना मिली तो गांव के कई लोग पहुंच गए लेकिन तब तक बदमाश लूटमार और मारपीट करके फरार हो गए थे. अचानक हुए हमले से दूल्हा सहित उसके पिता और अन्य करीब 15 लोग घायल हो गए. 

Advertisement

हमले से घबराए दूल्हा बाराती थाने पहुंचे 
मारपीट के कारण घबराए बाराती दूल्हे सहित महेश्वर थाना पहुंचे और थाने पर अपने पर हुए हमले की सूचना दी. घबराये दूल्हा और बारातियों ने दुल्हन के गांव सजनी जाने से इनकार कर दिया और दुल्हन आशा सहित उसके परिजनों को थाने पर ही बुलवाया.यहां थानेदार और पुलिस की उपस्थिति में दूल्हा-दुल्हन की वरमाला कराई गई.

हमले में दूल्हा और उसके पिता गंभीर घायल 
बारात पर अचानक हुए हमले में दूल्हा बलराम और उसके पिता नारायण को गंभीर चोटे आई हैं. वहीं, कविता पति सौरभ, निशा पति धन सिंह, अरुणा पति रोहित और अन्य बच्चों को चोटें आई हैं. कई वाहनों के कांच भी तोड़ दिए गए हैं.

इनका कहना 
मामले को लेकर महेश्वर थाना इंचार्ज पंकज तिवारी का कहना है कि फरियादी पक्ष की ओर से थाने पर कोई आवेदन नहीं दिया गया है. सभी घायलों को जिला मंडलेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उपचार जारी है. थाने पर ही दूल्हा दुल्हन की वरमाला कराई गई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement