scorecardresearch
 

न पंडित, न अग्नि, न 7 फेरे..., इस अनोखी शादी का साक्षी है संविधान, देखिए तस्वीरें

मध्य प्रदेश में एक शादी के काफी चर्चे हो रहे हैं. इस शादी में न पंडित को बुलाया गया. न ही दूल्हा और दुल्हन ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए, बल्कि दोनों ने संविधान को साक्षी मानकर शादी की. इतना ही नहीं दोनों ने स्टेज पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. इस दौरान मौजूद लोगों ने दोनों के इस कदम की जमकर तारीफ की.

Advertisement
X
दूल्हा दुल्हन ने संविधान को साक्षी मानकर शादी की
दूल्हा दुल्हन ने संविधान को साक्षी मानकर शादी की

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक शादी की काफी चर्चा हो रही है. इस अनूठी शादी में दुल्हन ने अग्नि को नहीं बल्कि संविधान को साक्षी माना. संविधान की प्रस्तावना पढ़कर उसने शादी की. इसमें न तो पंडित था और न ही फेरे लिए गए. 

Advertisement

गौरतलब है कि बैतूल में रविवार को पेशे से वकील दर्शन बुंदेले और टीचर राजश्री अहिरे ने शादी की. दूल्हा और दुल्हन ने स्टेज पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी. स्टेज पर हाथ मे संविधान की किताब लेकर उसे साक्षी माना और एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. 

Unique wedding in Betul

12 साल के अफेयर के बाद की शादी

दरअसल, दर्शन और राजश्री के बीच 12 साल से अफेयर चल रहा था. दोनों अलग-अलग जाति के हैं. दोनों ने समाज को संदेश देने के लिए निर्णय लिया कि ऐसी शादी की जाए, जिससे जाति का भेदभाव दूर हो.

Unique wedding in Betul

संविधान ने हमें अपनी पसंद का अधिकार दिया है

दुल्हन राजश्री का कहना है कि संविधान ने हमें अपनी पसंद का अधिकार दिया है तो समाज की रूढ़िवादी प्रथा से हटकर वर वधु को अपनी पसंद का अधिकार होना चाहिए. यही कारण है कि हमने संविधान से मिले मौलिक अधिकारों का उपयोग कर अपनी पसंद की शादी की है.

Advertisement

Unique wedding in Betul

संविधान की प्रस्तावना पढ़कर विवाह किया

अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत करने वाले दर्शन का कहना है कि जाति के आधार पर भेदभाव हो रहा है. इसी को लेकर हमने सोचा कि हमारे संविधान में देश के सभी नागरिकों को बराबर अधिकार हैं. संविधान में सबको बराबरी के अधिकार दिए हैं. इसलिए हमने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर विवाह किया है.

यह कदम बहुत अच्छा और प्रेरणादायक

इस अनूठी शादी में आए मेहमानों ने शादी की सराहना भी की. मेहमान प्रशांत गर्ग का कहना है कि यह बहुत अच्छा निर्णय है. जिस तरह समाज में जाति भावनाओं को लेकर शादियां होती हैं या लेन-देन (दहेज) की बात होती है, उसको देखते हुए दर्शन का यह कदम बहुत अच्छा और प्रेरणादायक है.

 

Advertisement
Advertisement