scorecardresearch
 

MP: विदाई से पहले B.ed की परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, बाहर दूल्हा कार में करता रहा इंतजार

मध्य प्रदेश के सतना में विदाई से पहले एक दुल्हन परीक्षा देने पहुंच गई. वहीं उसका दूल्हा बाहर इंतजार करता रहा. दरअसल शादी के अगले दिन ही नमिता की बीएड की परीक्षा थी और वो उसे किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहती थी. उसने ससुराल वालों की सहमति से पहले परीक्षा दी और फिर ससुराल के लिए विदा हुई.

Advertisement
X
विदाई से पहले परीक्षा देने पहुंची दुल्हन
विदाई से पहले परीक्षा देने पहुंची दुल्हन

मध्य प्रदेश के सतना में विदाई से पहले एक दुल्हन बीएड की परीक्षा देने पहुंच गई जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है. दुल्हन जब तक परीक्षा देती रही तब तक दूल्हा एग्जाम सेंटर के बाहर सजी-धजी कार में दुल्हन का इंतजार करता रहा.

Advertisement

दरअसल शहर के पतेरी इलाके में रहने वाली नमिता अवधिया की शादी नागौद के बिलौन्धा गांव में हीरेन्द्र अवधिया के साथ तय हुई थी. 5 जून को बारात पहुंची. रात भर शादी की सभी रस्में होने के बाद 6 जून को नमिता की विदाई होनी थी.

शादी

विदाई के दिन ही नमिता की B.ed  फाइनल ईयर की परीक्षा थी. परिवार और ससुराल वालों की सहमति से नमिता परीक्षा के लिए पति के साथ कार में विदाई के जोड़े में ही परीक्षा केंद्र पहुंच गई. 

नमिता ने घूंघट के साथ ही परीक्षा दी और फिर घर पहुंची. घर पहुंचने के बाद विदाई की सभी रस्में पूरी की गई. इसको लेकर दुल्हन नमिता अवधिया ने कहा कि B.ed का फाइनल ईयर एग्जाम था. मेरी फैमिली ने बहुत सपोर्ट किया.

उन्होंने कहा, जल्दी-जल्दी शादी की, विदाई अभी बाकी है. यहां से जाकर विदाई होगी. शिक्षा को महत्व जरूर देना चाहिए क्योंकि यह सबसे ज्यादा जरूरी है. नमिता ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि दोनों परिवार के लोगों ने मुझे सपोर्ट किया.

Advertisement

अभी कुछ दिनों पहले यूपी के महोबा से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रंजना कुमारी विदाई से पहले परीक्षा देने पहुंची थी.

द्वितीय पाली में उन्होंने 11 बजे से दोपहर दो बजे तक परीक्षा दी. इस दौरान बारात रुकी रही. परीक्षा होने के बाद दुल्हन की विदाई की गई.
 

 

Advertisement
Advertisement