मध्य प्रदेश के सतना में विदाई से पहले एक दुल्हन बीएड की परीक्षा देने पहुंच गई जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है. दुल्हन जब तक परीक्षा देती रही तब तक दूल्हा एग्जाम सेंटर के बाहर सजी-धजी कार में दुल्हन का इंतजार करता रहा.
दरअसल शहर के पतेरी इलाके में रहने वाली नमिता अवधिया की शादी नागौद के बिलौन्धा गांव में हीरेन्द्र अवधिया के साथ तय हुई थी. 5 जून को बारात पहुंची. रात भर शादी की सभी रस्में होने के बाद 6 जून को नमिता की विदाई होनी थी.
विदाई के दिन ही नमिता की B.ed फाइनल ईयर की परीक्षा थी. परिवार और ससुराल वालों की सहमति से नमिता परीक्षा के लिए पति के साथ कार में विदाई के जोड़े में ही परीक्षा केंद्र पहुंच गई.
नमिता ने घूंघट के साथ ही परीक्षा दी और फिर घर पहुंची. घर पहुंचने के बाद विदाई की सभी रस्में पूरी की गई. इसको लेकर दुल्हन नमिता अवधिया ने कहा कि B.ed का फाइनल ईयर एग्जाम था. मेरी फैमिली ने बहुत सपोर्ट किया.
उन्होंने कहा, जल्दी-जल्दी शादी की, विदाई अभी बाकी है. यहां से जाकर विदाई होगी. शिक्षा को महत्व जरूर देना चाहिए क्योंकि यह सबसे ज्यादा जरूरी है. नमिता ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि दोनों परिवार के लोगों ने मुझे सपोर्ट किया.
अभी कुछ दिनों पहले यूपी के महोबा से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रंजना कुमारी विदाई से पहले परीक्षा देने पहुंची थी.
द्वितीय पाली में उन्होंने 11 बजे से दोपहर दो बजे तक परीक्षा दी. इस दौरान बारात रुकी रही. परीक्षा होने के बाद दुल्हन की विदाई की गई.