मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां फिल्मी स्टाइल में दुल्हन का अपहरण कर लिया गया. घटना तब हुई जब शादी के बाद दूल्हा विक्रम बंजारा अपनी नवविवाहिता पत्नी को लेकर ससुराल सवाई माधोपुर (राजस्थान) जा रहा था. नेशनल हाईवे-46 पर देहरी गांव के पास बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया और फिर हथियारों के बल पर दुल्हन को उठा ले गए. इस दौरान दूल्हे की कार के टायरों को चाकू से पंचर कर दिया गया, ताकि वे पीछा न कर सकें.
गाड़ी रोककर बदमाशों ने दुल्हन को उठाया
वारदात के दौरान गाड़ी में दूल्हे के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे. जब परिजनों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और दूल्हे को भी बुरी तरह पीटा. इस हंगामे के बीच बदमाश दुल्हन को अपनी जीप में बिठाकर फरार हो गए. घटना के बाद दूल्हा विक्रम बंजारा सीधे रूठियाई पुलिस चौकी पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. दूल्हे ने पुलिस को बताया कि वारदात में शामिल एक आरोपी का नाम आकाश बंजारा है.
ये भी पढ़ें- माफिया के कब्जे में थी 900 बीघा जमीन, प्रशासन ने उतार दीं 60 बुलडोजर... 600 कर्मचारियों की टीम ने चलाया ऑपरेशन
पांच आरोपियों को देवास से किया गया गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे के नेतृत्व में एक टीम को आरोपियों की तलाश में भेजा गया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को देवास से गिरफ्तार कर लिया और दुल्हन को सकुशल बरामद कर लिया. मुख्य आरोपी आकाश बंजारा के पास से एक काले रंग की स्कॉर्पियो भी बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल इस वारदात में किया गया था. पुलिस फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहराई से जांच कर रही है.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाईवे पर चलते वाहन को रोककर दुल्हन का अपहरण करना यह दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मामले को जल्द सुलझा लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल था या फिर यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला था.