मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक भाई ने सिर्फ इसलिए बहन की हत्या कर दी ताकि उसकी शादी ना टूट जाए. घटना जिले के बिजानगरी गांव की है जहां एक 24 साल की महिला संगीता का शव मिला था. संगीता की हत्या गला रेत कर की गई थी. पुलिस ने जब जांच कर मामले का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए.
बड़ोद के थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक ने महिला की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की शादी आगर मालवा जिले में ही हुई थी.
हालांकि महिला अपने पति के साथ ना रहकर पास के ही चाचरनी गांव के अरबाज नाम के युवक के साथ रह रही थी. महिला का भाई बगदुलाल बुधवार को ही अपने गांव आया था जिसके बाद किसी अन्य शख्स के साथ रहने को लेकर उसका बहन के साथ विवाद हो गया.
झगड़ के बाद बगदुलाल ने युवती की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस द्वारा बताया गया की बगदुलाल और उसकी बहन संगीता की शादी आपसी सहमति से दूसरे परिवार के भाई बहन (भाई की शादी दूसरे परिवार की बेटी से और बहन की शादी दूसरे परिवार के बेटे) से हुई थी.
इसके बाद संगीता ने पति का घर छोड़ दिया और दूसरे धर्म के युवक के साथ रहने लगी. संगीता के इस फैसले से बगदुलाल का वैवाहिक जीवन भी टूटने की कगार पर आ गया था. परिवार के लोग संगीता के इस फैसले से काफी नाराज थे. यही कारण था कि बगदुलाल ने अपनी शादी बचाने के लिए बहन संगीता की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में बगदुलाल को गिरफ्तार कर लिया.