scorecardresearch
 

MP: भाई ने अपनी शादी टूटने से बचाने के लिए कर दी बहन की हत्या, इस वजह से था विवाद

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक भाई ने अपनी शादी टूटने से बचाने के लिए बहन की हत्या कर दी. दरअसल महिला अपने पति को छोड़कर किसी अन्य युवक के संग रहने लगी थी जिससे उसके भाई और उसकी पत्नी के बीच रिश्ता टूटने की नौबत आ गई थी. इसलिए उसने बहन को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
भाई ने कर दी बहन की हत्या
भाई ने कर दी बहन की हत्या

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक भाई ने सिर्फ इसलिए बहन की हत्या कर दी ताकि उसकी शादी ना टूट जाए. घटना जिले के बिजानगरी गांव की है जहां एक 24 साल की महिला संगीता का शव मिला था. संगीता की हत्या गला रेत कर की गई थी. पुलिस ने जब जांच कर मामले का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए. 

Advertisement

बड़ोद के थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक ने महिला की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की शादी आगर मालवा जिले में ही हुई थी.

हालांकि महिला अपने पति के साथ ना रहकर पास के ही चाचरनी गांव के अरबाज नाम के युवक के साथ रह रही थी. महिला का भाई बगदुलाल बुधवार को ही अपने गांव आया था जिसके बाद किसी अन्य शख्स के साथ रहने को लेकर उसका बहन के साथ विवाद हो गया.

झगड़ के बाद बगदुलाल ने युवती की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस द्वारा बताया गया की बगदुलाल और उसकी बहन संगीता की शादी आपसी सहमति से दूसरे परिवार के भाई बहन (भाई की शादी दूसरे परिवार की बेटी से और बहन की शादी दूसरे परिवार के बेटे) से हुई थी.

Advertisement

इसके बाद संगीता ने पति का घर छोड़ दिया और दूसरे धर्म के युवक के साथ रहने लगी. संगीता के इस फैसले से बगदुलाल का वैवाहिक जीवन भी टूटने की कगार पर आ गया था.  परिवार के लोग संगीता के इस फैसले से काफी नाराज थे. यही कारण था कि बगदुलाल ने अपनी शादी बचाने के लिए बहन संगीता की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में बगदुलाल को गिरफ्तार कर लिया.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement