scorecardresearch
 

MP: साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट, बहन की पिटाई से था नाराज

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक साले ने अपने ही जीजा की हत्या कर दी. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि उसकी बहन को जीजा पीटा करता था इस वजह से रोज विवाद होता था. इसी दौरान जब मृतक अपने ससुराल आया तो फिर झगड़ा हुआ. इस पर साले ने अपने चाचा और दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
साले ने कर दी जीजा की हत्या
साले ने कर दी जीजा की हत्या

मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. 6 जुलाई को लाठियों से पीट-पीट कर एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के साले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि साले ने ही अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना में साले के चाचा, चचेरे भाई और दो दोस्त भी शामिल थे. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है  जबकि दो आरोपी फरार हैं.

Advertisement

दरअसल आमला थाना क्षेत्र के ऐनस गांव में 6 जुलाई को सुभाष कोड़ले के खेत में एक शव मिला था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पाया गया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे. मृतक की शिनाख्त अरविन्द डिगरसे के रूप में हुई थी.

शव को देख कर लग रहा था कि डंडों से पीटकर शख्स की हत्या की गई थी और फिर लाश छुपाने की नीयत से उसे खेत मे फेंक दिया गया था. मृतक का इसी गांव में ससुराल है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी. इसी दौरान मृतक अरविन्द डिगरसे की टाटा नैनो कार क्षतिग्रस्त हालात में उसके ससुराल के सामने खड़ी मिली. मृतक का साला युवराज कोड़ले भी घर में नहीं था. शक होने के बाद पुलिस ने युवराज कोड़ले और चाचा शिवचरण कोड़ले को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

Advertisement

आरोपी साले युवराज कोड़ले ने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि जीजा अरविंद डिगरसे ने उसकी बहन इंद्रा पवार से दूसरी शादी की थी. और वो उसे ठीक से नहीं रखता था. आए दिन उससे मारपीट करता था.

6 जुलाई को मृतक अपने ससुराल पहुंचा और वहां झगड़ा करने लगा. झगड़ा होने पर अरविन्द खेत की तरफ भागा तो आरोपी युवराज, उसका चाचा शिवचरण और भाई राहुल भी लाठी लेकर उसके पीछे दौड़े. तीनों ने पीट-पीटकर अरविन्द की हत्या कर दी. दोस्त भोजू कोड़ले और निक्की कोड़ले की मदद से लाश को उठाकर सुभाष कोड़ले की खेत में फेंक कर वापस घर आ गये.

पुलिस ने आरोपी युवराज कोड़ले, शिवचरण कोड़ले और राहुल कोड़ले को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गए लाठी को बरामद कर लिया.  आरोपी भोजू कोड़ले और निक्की कोड़ले फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement