मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक पदाधिकारी की मौत हो गई. घटना अंबाह कस्बे में सुबह 7.15 बजे हुई, जब पीड़ित डॉ. रामबरन सखवार गुरुद्वारा मोहल्ला स्थित अपने घर से बाजार जा रहे थे.
अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि जब सखवार एनसीसी ग्राउंड के पास पहुंचे और सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह हवा में उछल गए और फिर जमीन पर गिर पड़े.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अंबाह पुलिस ने डॉ रामबरन सखवार को पहुंचाया. अंबाह चिकित्सालय में मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद सखवार को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सखवार ने बसपा के टिकट पर अंबाह सीट से 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अंबाह विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में उन्हें तीसरा स्थान मिला था.