मध्य प्रदेश में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले एक बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को छतरपुर में अंजाम दिया गया. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच-पड़ताल जारी है.
बता दें कि छतरपुर शहर में 2023 विधानसभा चुनाव में असफल रहने वाले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता महेंद्र गुप्ता की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि महेंद्र गुप्ता को सागर रोड पर एक मैरिज गार्डन के पास सिर में गोली मारी गई.
एसपी सांघी ने कहा- गोली लगने से गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आरोपी अपराध स्थल से भाग गया. उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, ईशानगर कस्बे के निवासी महेंद्र गुप्ता ने 2023 का विधानसभा चुनाव बिजावर सीट से बसपा के टिकट पर लड़ा था और 10,400 वोट हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया था.
गुप्ता के निजी सुरक्षा गार्ड अब्दुल मंसूरी ने कहा कि उन्हें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने गोली मार दी. बकौल मंसूरी- जब तक वह जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपनी राइफल लोड कर पाता, तब तक हमलावर भाग गया.
मंसूरी ने कहा कि मैंने हमलावर को देखा है और उसे पहचान सकता हूं. घटना के वक्त बसपा नेता महेंद्र गुप्ता एक शादी समारोह में शामिल होने छतरपुर आए थे.