उज्जैन में कार्तिक मेले में हुई हत्या के मामले में आरोपियों के घर पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया है. इसमें तीन आरोपियों के मकानों के अवैध हिस्से को गिराया गया है. इस दौरान नगर निगम की टीम और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. मामले की जानकारी उज्जैन के एसडीएम कल्याणी पांडे ने दी है.
दरअसल, उज्जैन के कार्तिक मेले में मंगलवार रात कुछ मनचले युवक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. लड़की के भाई ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश में जुटी थी. पुलिस ने बुधवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामले में उज्जैन के एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया, "कार्तिक मेले में हुई हत्या के आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद उनके घरों की जांच की गई. इस दौरान नगर निगम ने पाया कि तीन घर बिना अनुमति लिए बनाए गए हैं. इसके बाद नगर निगम ने आरोपियों के परिजनों को जानकारी देकर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है. इसके बाद बाकी आरोपियों के घर भी चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी."