scorecardresearch
 

गौ तस्करी और गोकशी मामले में MP पुलिस का बड़ा एक्शन, 11 आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

MP News: सूचना मिलने पर देर रात जब पुलिस ने दबिश दी तो यहां करीब 150 गोवंश पाए गए जिनमें से 85 गोवंश को कांजी हाउस में भेजा गया, बाकी गोवंश यहां वहां भटक गए उनके एकत्र किया जा रहा है. वहीं, गांव के 11 गोवंश के अवशेष भी प्राप्त हुए हैं.

Advertisement
X
जमींदोज किए गए आरोपियों के मकान.
जमींदोज किए गए आरोपियों के मकान.

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पुलिस ने गो तस्करी और गोकशी के मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अतिक्रमण में होने की वजह से आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर ज़मीदोज़ कर दिया गया. 

Advertisement

यह कार्रवाई नैनपुर थाना इलाके में आने वाले भैंसवाही गांव में की गई. सूचना मिलने पर देर रात जब पुलिस ने दबिश दी तो यहां करीब 150 गोवंश पाए गए जिनमें से 85 गोवंश को कांजी हाउस में भेजा गया, बाकी गोवंश यहां वहां भटक गए उनके एकत्र किया जा रहा है. वहीं, गांव के 11 गोवंश के अवशेष भी प्राप्त हुए हैं.

पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. 11 आरोपियों में से 1 को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी आरोपी भागने में कामयाब हो गए. आरोपियों के घर अतिक्रमण में पाए जाने पर राजस्व हमले ने अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों के घर बुलडोजर चलाया है. 

जिले के एसपी रजत सकलेचा ने बताया, स्थानीय एसडीओपी और थाना प्रभारी को जानकारी प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से गोवंश को लाकर उनका वध किए जाने की संभावना है. उसी के आधार पर रात में टीम मौके पर पहुंची तो 11 घरों से गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए. इस मामले में 11 घर मालिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई. जब पुलिस ने जब दबिश दी तो उसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया. शेष आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. 

Advertisement

इसके बाद आसपास से 85 गायों को गौशाला स्थानांतरित किया गया. रात में गायों को जब दूर किया गया था तो कुछ गय इधर-उधर हो गई थीं. उनको भी एकत्र कर गौशाला में भेज कर सुरक्षित रखा जाएगा. इसमें 11 लोगों के खिलाफ गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है. 

आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. उसमें दो लोगों के विरुद्ध पहले भी अपराध भी पाए गए हैं. आरोपियों घर राजस्व टीमों ने चेक किए तो सभी 11 घर अतिक्रमण में पाए गए. इसके बाद अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई की गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement