मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें कार में सवार सात युवकों में से तीन की मौके पर ही मौत हुई और दो की अस्पताल में इलाज के दौरान. घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था. यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन युवकों को इंदौर रैफर कर दिया गया था.
यह हादसा कृषि उपज मंडी के पास शहरी हाईवे पर हुआ. इसी दौरान यहां से गुजर रहे प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने रुककर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. जानकारी के मुताबिक, भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए सभी युवक शाजापुर के ही रहने वाले हैं.
हादसा शाजापुर जिले में एबी रोड पर कृषि उपज मंडी के पास शहरी हाईवे पर मंगलवार देर रात हुआ. एक यात्री बस और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत
इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों के नाम अरहम पिता शकील बेग (20) निवासी पटेलवाडी, दानिश पिता शोहराब (21) निवासी मनिहारवाडी, रेहबर पिता मंसुर खां (19) महुपुरा शाजापुर, फरहान पिता फिरोज (18) निवासी शाजापुर और बिट्टू पटेल पिता मंसूर पटेल (19) निवासी शाजापुर पटेल वाड़ी का रहने वाला था. दो का इलाज इंदौर में चल रहा है. कार में कुल सात लोग सवार थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
यात्रियों से सवार बस इंदौर से सारंगपुर की तरफ जा रही थी. कृषि उपज मंडी के पास बस ने कार रात 11 बजे कार को जबरदस्त टक्कर मारी. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर ही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगी.