मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यापारी ने होटल में फांसी लगाकर जान दे दी. उसने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने 10 पेज का सुसाइड लेटर भी लिखा था. इस मामले में पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है. यहां एक व्यापारी राजीव कुमार शर्मा ने एक होटल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी- एसीपी
एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि होटल में व्यापारी ने फांसी लगाई है. हमने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. बता दें कि पहले भी पुलिस की प्रताड़ना का एक मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र में सामने आ चुका है. मगर, अभी तक उसमें कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है.