scorecardresearch
 

कार की डिग्गी में मिला ड्राइवर का शव, उज्जैन जाने के लिए बुक हुई थी कैब

राजगढ़ में एक कैब ड्राइवर का शव कार की डिग्गी में पड़ा मिला. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में यह मामला हत्या का लग रह है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों ने बताया कि दो लोगों ने कैब को उज्जैन जाने के लिए बुक कराया गया था.

Advertisement
X
कार की डिग्गी में पड़ा मिला ड्राइवर का शव
कार की डिग्गी में पड़ा मिला ड्राइवर का शव

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक कैब ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है. बीती रात 8 बजे अंकित की कार को दो लोगों ने उज्जैन जाने के लिए बुक किया था. जिसके बाद उज्जैन के लिए निकले ड्राइवर का मोबाइल रात 11 बजे बंद आया. फिर परिजनों ने कार से जुड़े घर में लगाए गए जीपीएस सिस्टम पर गाड़ी की लोकेशन चेक की. तो कार को उज्जैन से मक्सी के पास ब्यावरा रोड़ पर जाते देखा.

Advertisement

इस पर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत ही डायल 100 से संपर्क कर मदद मांगी. पुलिस ने जीपीएस लोकेशन के आधार पर गाड़ी को पचोर के पास उदनखेड़ी टोल प्लाजा पर रुकवाई तो गाड़ी से दो युवक कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस ने गाड़ी चेक कर देखा तो गाड़ी की डिग्गी में अंकित शर्मा की लाश पड़ी मिली थी. 

ड्राइवर की लाश कैब की डिग्गी में पड़ी मिली

पुलिस ने इसकी सूचना अंकित के परिजनों की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के बड़े भाई अमित शर्मा ने बताया कि उनका भाई इंदौर से उज्जैन टैक्सी लेकर गया था. गाड़ी जब उज्जैन न जाकर उल्टे रुट पर गई तो मैंने अपने भाई को फोन किया पर उसने नहीं उठाया. इसके बाद डायल 100 पर फोन लगाया. पुलिस ने उड़नखेड़ी टोल के यहां गाड़ी को पकड़ा. जिन्होंने हमारी गाड़ी बुक की थी उनका अबतक कुछ पता नहीं चल पाया. 

Advertisement

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर थाना प्रभारी अंकिता शर्मा ने बताया कि रविवार सोमवार रात 1 बजे हमें सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में कुछ संदिग्ध लोग हैं, पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपी गाड़ी को उदनखेड़ी टोल नाके के पास छोड़कर भाग गए. कार की जांच के दौरान डिग्गी में एक शव मिला जो अंकित शर्मा नाम के शख्स का था. वह इंदौर का रहने वाला है. प्रथम दृष्टया में यह मामला हत्या का लग रह है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement