scorecardresearch
 

'BJP नेताओं और संघ कार्यकर्ताओं की अश्लील सीडी कांग्रेस के पास', MP के नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

MP News: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बड़ा दावा किया है कि कई बीजेपी नेताओं और संघ कार्यकर्ताओं की सीडी कांग्रेस के पास है. कांग्रेस विधायक पर केस के बाद पलटवार करते हुए गोविंद सिंह ने यह बयान दिया. फिलहाल इस मामले में बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement
X
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह. (फाइल फोटो)
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच एक-दूसरे पर वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है. साल के शुरुआत में ही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का दावा है कि उनके पास बीजेपी और आरएसएस के नेताओं की अश्लील सीडी हैं. 

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा, ''बीजेपी के मंत्री, विधायक, नेताओं और संघ कार्यकर्ताओं की अश्लील CD हमारे पास है, लेकिन किसी के ऊपर इस तरह के आरोप लगाना हमारी संस्कृति में नहीं है.''

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पत्रकारों के उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ के ऊपर नए साल के जश्न में रिवॉल्वर चलाते हुए डांस करने का वीडियो सामने आने के बाद केस दर्ज किया गया है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विधायक सुनील सर्राफ का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है.

अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ ने नए साल के जश्न में कानून की धज्जियां उड़ाईं. 'मैं हूं डॉन' गाना बजते ही विधायक सुनील स्टेज पर चढ़ गए और रिवाल्वर निकाल कर फायर ठोके और डांस करने लग गए. विधायक के डांस और फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  

Advertisement

कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ विवादों से पुराना नाता रहा है. कुछ महीनों पहले उनके खिलाफ एक महिला यात्री से ट्रेन में छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में केस भी दर्ज हुआ था.  

 

Advertisement
Advertisement