scorecardresearch
 

चंबल के डकैत रहे मलखान सिंह की पत्नी निर्विरोध सरपंच, मुकाबले में नहीं उतरा कोई उम्मीदवार

MP Panchayat Election 2022: दस्यु सम्राट कहे जाने वाले मलखान सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया था ताकि अगर किसी वजह से उनकी पत्नी का पर्चा खारिज हो जाए तो वे दावेदार बने रहें. लेकिन बाद में दोनों नामांकन सही पाए गए तो उन्होंने अपना पर्चा वापस ले लिया.

Advertisement
X
पत्नी ललिता सिंह के साथ मलखान सिंह. (फोटो:Aajtak)
पत्नी ललिता सिंह के साथ मलखान सिंह. (फोटो:Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुनगयाई पंचायत की निर्विरोध सरपंच बनीं ललिता सिंह
  • गुना जिले की आरोन तहसील में है सुनगयाई गांव

मध्य प्रदेश के गुना जिले की आरोन तहसील स्थित सुनगयाई ग्राम पंचायत इन दिनों चर्चाओं में है. इसके पीछे की वजह यह है कि पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए जो महिला उम्मीदवार निर्विरोध चुनी गई है, वह चंबल के बडे़ डकैत रह चुके मलखान सिंह की पत्नी है.

Advertisement

पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह की पत्नी ललिता सिंह ग्राम पंचायत सुनगयाई से सरपंच पद की उम्मीदवार थीं. इसी ग्राम पंचायत से उनके पति पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने भी पर्चा दाखिल किया था, लेकिन मलखान सिंह और ग्रामीणों ने मिलकर फैसला लिया कि सुनगयाई ग्राम पंचायत को महिलाओं के प्रति समर्पित करना चाहिए, जिसके चलते इस पंचायत में पंच भी महिलाएं ही चुनी गईं. 

इस पंचायत के 12 वार्ड में सभी महिलाएं ही उम्मीदवार हैं जो निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. आरक्षण प्रक्रिया के बाद ही पंचायत के लोगों ने फैसला लिया कि सुनगयाई पंचायत को पूरी तरह से महिलाओं के लिए आरक्षित रखा जाए.

चंबल के डकैत रह चुके मलखान सिंह. (फोटो:Aajtak)

पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने अपना नामांकन इसलिए दाखिल किया कि अगर किसी वजह से उनकी पत्नी का पर्चा खारिज हो जाए तो वे दावेदार बने रहें, लेकिन मंगलवार को नामांकन की जांच के बाद दोनों ही सही पाए गए. इसके बाद बुधवार को मलखान सिंह ने अपना पर्चा वापस ले लिया. 

Advertisement
पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह पत्नी ललिता सिंह के साथ. (फोटो:Aajtak)

इस बारे में बात करते हुए मलखान सिंह ने बताया, 'आरोन तहसील के सुनगयाई गांव में 80 के दशक में आत्मसमर्पण के बाद सरकार ने खेती करने के लिए जमीन दी थी. 30 साल पहले खुद भी इसी पंचायत से सरपंच बना. सुनगयाई गांव का विकास हमेशा से मेरी प्राथमिकता है. भविष्य में भी विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा विकास उनकी पंचायत में देखने को मिलेगा. 

प्रदेश सरकार की नीति है कि यदि किसी पंचायत में निर्विरोध चुनाव संपन्न होता है, तो उस पंचायत को 15 लाख रुपये की राशि बतौर इनाम में दी जाएगी. ग्राम पंचायत सुनगयाई में सरपंच और पंच सभी पद महिलाओं के खाते में हैं, इसलिए यहां भी 15 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी. 

बता दें कि प्रदेश में 30 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून है. पहले चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और आखिरी व तीसरे  का मतदान 8 जुलाई को होगा. पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए 8 जुलाई, 11 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई को मतगणना होगी. बता दें कि सूबे के कुल 52 जिलों में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 875, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 6 हजार 771 है. वहीं, सरपंच 22 हजार 921 और पंच 3 लाख 63 हजार 726 हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement