Crime News: चंबल रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) की पत्नी घर में काम करवाने के लिए प्लेसमेंट सर्विस के माध्यम से एक हाउस मेड लेकर आई थीं और इसके एवज में 37000 भी खर्च किए थे, लेकिन हाउस मेड एक रात रुकने के बाद ही गायब हो गई. डीआईजी की पत्नी ने अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत कंपू थाने में दर्ज कराई है.
दरअसल, चंबल डीआईजी कुमार सौरभ की पत्नी मेघा सिन्हा ग्वालियर में पुलिस ऑफिसर मेस में ठहरी हुई हैं. उन्हें एक हाउस मेड की तलाश थी. इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन सर्चिंंग की. इस दौरान sulekha.com के संपर्क में आ गईं. sulekha.com के माध्यम से उनकी बातचीत राधा प्लेसमेंट सर्विस के ऑनर अरुण कुमार से हुई.
अरुण कुमार ने वीडियो कॉल करके गुड़िया नाम की एक हाउस मेड की मेघा सिन्हा के साथ बातचीत करवाई और फिर एक सहयोगी वीरेंद्र कुमार 31 दिसंबर को गुड़िया नाम की हाउसमेड को लेकर पुलिस ऑफिसर मेस में मेघा सिन्हा के निवास पर पहुंच गया.
मेघा सिन्हा से एजेंसी की सर्विस के नाम पर ₹9000 और हाउस मेड की 4 महीने की एडवांस पगार के रूप में 28000 रुपए लिए गए. कुल 37000 रुपए का भुगतान डीआईजी की पत्नी ने हाउस मेड के लिए किया.
इसके बाद वीरेंद्र वहां से निकल गया और हाउसमेड गुड़िया वहीं पर रुक गई. रात भर हाउस मेड गुड़िया घर में ही मौजूद रही, लेकिन सुबह सवेरे मेड घर से गायब हो गई. मेघा सिन्हा ने उसे अपने सरकारी आवास में तलाशा, लेकिन कहीं नहीं मिली. इसके बाद जब मेघा सिन्हा ने प्लेसमेंट सर्विस के हेड अरुण कुमार से संपर्क किया तो पहले उसका फोन नहीं उठा और जब फोन उठा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और फिर बोला कि ठगने का यही तरीका है, हमें कोई नहीं पकड़ पाया और न ही कोई पकड़ पाएगा.
डीआईजी की वाइफ मेघा सिन्हा इस बात को समझ गईं कि उनके साथ हाउस मेड के नाम पर 37000 रुपए की ठगी हुई है. इस बात की शिकायत उन्होंने कंपू थाने में दर्ज कराई, जिस पर से कंपू थाना पुलिस ने अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार और गुड़िया के खिलाफ धारा 420 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली.