scorecardresearch
 

परीक्षा केंद्र की दीवार के पीछे छुपकर करा रहे थे नकल, पुलिस ने ऐसे पकड़े 9 आरोपी

मध्य प्रदेश के खरगोन में नकल कराने वाले गैंग के 9 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी 10वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों को नकल करा रहे थे. जिलाधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि एसडीएम के नेतृत्व में शिक्षा, जनजाति और पुलिस विभाग ने यह संयुक्त कार्रवाई की. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
नकल कराने वाले गैंग के 9 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
नकल कराने वाले गैंग के 9 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

खरगोन के एक परीक्षा केंद्र में एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नकल कराने वाले गैंग के 9 सदस्यों को रंगे हाथों पकड़ा. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर हुई.

Advertisement

पकड़े गए आरोपी जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के सिरवेल परीक्षा केंद्र में 10वीं कक्षा के छात्रों नकल करा रहे थे. पुलिस ने इनके पास से कई किताबें, कॉपियां और पर्चियां बरामद की हैं. सभी आरोपी परीक्षा केंद्र की दीवार के पीछे छुपकर छात्रों को नकल रहा रहे थे. 

बताया जा रहा है कि डीएम शिवराज सिंह वर्मा को जैसे ही नकल की सूचना मिली, तत्काल उन्होंने इसकी गोपनीय जानकारी जुटाई. फिर एसडीएम ओम नारायण सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत वडनेकर के साथ मिलकर एक टीम बनाई.

दो पहिया वाहनों और पैदल मौके पर पहुंचे अधिकारी 

सभी अधिकारी दो पहिया वाहन और पैदल चलकर मौके पर पहुंचे, ताकि नकल कराने वाले गैंग को किसी तरह का कोई शक न हो. मौके से 9 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया.  

नकल कराने वाले गैंग के 9 सदस्य पकड़े गए
नकल कराने वाले गैंग के 9 सदस्य पकड़े गए.

आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस 

Advertisement

जिलाधिकारी शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि एसडीएम के नेतृत्व में शिक्षा, जनजाति और पुलिस विभाग ने यह संयुक्त कार्रवाई की. परीक्षा केंद्र के ठीक पास दीवार तोड़कर बैठे 9 लोग किताबों को देखकर पर्चियां बनाकर नकल करा रहे थे. अधिकारियों ने इन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक नकल कराने वाले गैंग के लोग महाराष्ट्र से आए थे. 

Advertisement
Advertisement