scorecardresearch
 

क्वारी नदी में पानी पीते दिखा 'ओवान', दहशत में ग्रामीण, चीते की मूवमेंट पर वन विभाग की नजर

चीता ओवान सोमवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पार्वती बड़ौदा गांव के खेतों से होता हुआ पार्वती नदी किनारे पहुंच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चीते का वीडियो बनाया. इसमें वह क्वारी नदी के किनारे पानी पीते नजर आया. वनकर्मी चीते को वापस कूनो भेजने की कोशिश में जुटे हैं. कॉलर आईडी से चीते की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. 

Advertisement
X
चीता ओवान क्वारी नदी में पानी पीता नजर आया
चीता ओवान क्वारी नदी में पानी पीता नजर आया

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बने कूनो नेशलन पार्क में नामीबिया से लाए चीते खुले जंगल में बेखौफ दौड़ लगा रहे हैं. चीतों के इस अंदाज को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन्होंने विदेश को अपना घर मानकर यहां की आबो हवा से तालमेल बैठा लिया है.

Advertisement

एक चीता पार्क से निकलकर गांव में पहुंच गया था, जिसे देखकर गांव वाले दहशत में आ गए. चीते को वापस जंगल में पहुंचाने में वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं. चीते को वापस भेजने के लिए ट्रेंकुलाइज भी किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल वन अमला चीते पर निगरानी रखकर उसके वापस लौटने का इंतजार कर रहा है.

 

 

ग्रामीणों ने बनाया चीते के पानी पीने का वीडियो 

चीता ओवान सोमवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पार्वती बड़ौदा गांव के खेतों से होता हुआ पार्वती नदी किनारे पहुंच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चीते का वीडियो बनाया लिया. क्वारी नदी के किनारे वह पानी पीते नजर आया था. वनकर्मी चीते को फिर से वापस कूनो पार्क की ओर भेजने की कोशिश में जुटे हैं.

वन विभाग की टीम कॉलर आईडी से चीते की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. उसके हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. मगर, इसके बावजूद गांव के आस-पास चीते की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. लोग अपने खेतों पर जाने से डर रहे हैं.

Advertisement

7 महीने पहले नामीबिया से आए थे 8 चीते 

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल सितंबर माह में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को यहां रहते हुए 7 माह का समय हो गया है. 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से भी 12 नए चीते लाकर पार्क में बसाया गया है. पार्क में चीतों के कुनबे की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. चीतों देखकर ऐसा लग रहा है कि इन्हें अपना नया घर अच्छा लगने लगा है. 

Advertisement
Advertisement