मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में घूम रहे चीते अब जंगल को एक्सप्लोर कर रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि उनके अठखेलियां करते हुए या शिकार का पीछा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे कूनो नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इसमें एक चीता हिरण का शिकार करने के इरादे से उसके पीछे दौड़ रहा है. यह चीता गामिनी के चार शावकों में से एक है.
यह वीडियो सोमवार का है, जिसमें शिकार का रोमांचक दृश्य कैद हुआ है. खुले जंगल में हिरणों का एक झुंड विचरण कर रहा था. अचानक झाड़ियों से एक चीता निकला और पूरी रफ्तार से झुंड की ओर दौड़ा. हिरण सतर्क हो गए और अपनी जान बचाने के लिए अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे.
चीते ने एक युवा हिरण को निशाना बनाया, जो झुंड से पीछे रह गया था. चीता तेजी से हिरण के करीब पहुंचने लगा. हिरण ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी. दोनों के बीच की दूरी कम होती जा रही थी. आखिरी क्षण में हिरण ने अचानक अपनी दिशा बदल दी, जिससे चीता संतुलन खो बैठा और रुक गया. इस मौके का फायदा उठाकर हिरण झाड़ियों में गायब हो गया. चीता कुछ देर वहीं खड़ा रहा, गहरी सांस ली और अगले शिकार की तैयारी में जुट गया. देखें Video:-
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में अभी 17 चीते घूम रहे हैं. इनमें ज्वाला का परिवार अगरा की ओर के क्षेत्र में सक्रिय है, वहीं गामिनी का परिवार अहेरा पर्यटन क्षेत्र में है, जो कभी-कभी पर्यटकों को दिखाई देता है. इनके साथ ही अग्नि और वायु भी खुले जंगल में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे हैं.