मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चोरी के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर परेड कराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. इससे पहले रविवार को पुलिस ने तीन नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था, जिन्हें रस्सी से बांधकर हरपालपुर कस्बे में घुमाया गया था.
यह भी पढ़ें: बहराइच: दलित बच्चों को तालिबानी सजा, मारपीट कर सिर मुंडवाया, कालिख पोत गांव में घुमाया
अधिकारी ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने और नाबालिगों में से एक की शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार शाम को कैलाश द्विवेदी और देव परमार के साथ-साथ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 3 (5) (एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) और 127 (2) (गलत तरीके से बंधक बनाना) और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. रविवार की सुबह जेबकतरे और चोर होने के संदेह में तीनों नाबालिगों को छतरपुर जिले के हरपालपुर कस्बे के पुरानी गल्ला मंडी इलाके में बांधकर घुमाया गया.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में मोबाइल चोरी के आरोपी को तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा
एक अधिकारी ने पहले बताया कि नाबालिगों की दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने रविवार को बताया कि धर्मेंद्र राजपूत की शिकायत पर तीनों नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. उन्हें बांधकर घुमाने वाले वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है.