scorecardresearch
 

MP: पत्नी और बेटी के लापता होने पर ससुर की हत्या, दामाद ने ससुराल में खेला खूनी खेल

छतरपुर में एक शख्स ने अपने ससुर की हत्या कर दी. उसको शक था कि उसकी पत्नी और बेटी को गायब कराने में ससुर का हाथ है. इसी वजह से उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि, दो आरोपी फरार हैं.

Advertisement
X
दामाद ने की ससुर की हत्या
दामाद ने की ससुर की हत्या

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक दामाद ने ससुर की हत्या कर दी. उसको शक था कि उसकी पत्नी और बेटी के लापता होने में ससुर का हाथ है. इसके चलते उसने तीन दोस्तों के साथ मिलकर ससुर की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. घटना छत्तरपुर के कीर्ति नगर कॉलोनी के सिटी थाना क्षेत्र में 28 जुलाई शाम करीब छह बजे हुई.

Advertisement

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जगदीश गौतम की बेटी निशांकि गौतम ने 2018 में छत्तरपुर के सौरा रोड के रहने वाले मनीष विश्वकर्मा से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद पिता ने बेटी से रिश्ता खत्म कर लिया था. 23 जून को निशांकि अपनी 3 साल की बेटी को लेकर कहीं चली गई थी.

दोनों के बीच जमकर बहस हुई

मनीष ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. वो कई दिनों से पत्नी और बेटी को ढूंढ रहा था, मगर वो नहीं मिली. इसके बाद उसे शक हुआ कि ससुर ने दोनों को गायब कराया है. फिर मनीष शाम को छह बजे अपने तीन साथियों के साथ ससुर के घर पहुंचा. वहां दोनों (ससुर-दामाद) के बीच जमकर बहस हुई. इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जगदीश की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

Advertisement

दामाद और उसका एक साथी  गिरफ्तार 

इस मामले में एसपी अमित सांघी ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी मनीष और उसके एक दोस्त सुनील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दो आरोपी अमन गुप्ता और वीरेंद्र अहिरवार की तलाश की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement