scorecardresearch
 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई की गिरफ्तारी पर क्या बोले SP? SC-ST एक्ट में दर्ज हुआ है केस

Dhirendra Shastri Brother Case: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर मध्य प्रदेश के छतरपुर में एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. शालिग्राम गर्ग पर आरोप है कि शादी समारोह के दौरान लोगों पर पिस्टल तानी और धमकी दी.

Advertisement
X
धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर केस दर्ज.
धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर केस दर्ज.

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि शालिग्राम गर्ग ने हाथों में पिस्टल लेकर सिगरेट पीते हुए लोगों के साथ गाली-गलौज की. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा का बताया गया था. बताया जा रहा है कि गांव में अहिरवार परिवार में शादी समारोह का आयोजन था, जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने पहुंचकर लोगों को धमकी दी थी. वीडियो में देखा गया कि शालिग्राम ने हाथ में पिस्टल ले रखी थी और सिगरेट पीते हुए लोगों को गालियां दीं.

शालिग्राम के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने फरियादी कल्लू अहिरवार के बयानों के आधार पर पुलिस टीम गठित की. पुलिस टीम ने ग्राम गढ़ा पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने शालिग्राम गर्ग के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 227 एवं SC ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया.

Advertisement

एसपी बोले- पिस्टल दिखाने जैसी बात नहीं आई सामने, इसकी जांच कर रहे हैं

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सचिन वर्मा का कहना है कि धार्मिक गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ था और पिस्टल दिखाने जैसी बात सामने नहीं आई है. इस बात की जांच अभी की जा रही है. जांच के बाद यह मामला स्पष्ट कर दिया जाएगा.

वायरल वीडियो में नजर आई थीं ये हरकतें

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी शालिग्राम अपने मुंह में सिगरेट लगाए और हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को धमका रहा है और गालियां दे रहा है. साथ ही एक शख्स को पकड़कर मारपीट करने की कोशिश कर रहा है और कह रहा है कि राई (बुंदेलखंड का लोक नृत्य) नहीं चलेगी. इस गढ़ा गांव में बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना. उस समय वहां मौजूद लोगों ने बागेश्वर धाम का गाना बजाने से मना किया तो आरोपी ने लोगों के साथ अभद्रता की.

Advertisement
Advertisement