scorecardresearch
 

'शिल्पा सा फिगर, बेबो सी अदा' मंदिर परिसर में लड़की के Dance Video पर बवाल, नरोत्तम मिश्रा ने दिए FIR के आदेश

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक मंदिर में लड़की के डांस के वीडियो पर बवाल मच गया है. मंदिर परिसर में लड़की ने फिल्मी गाने पर डांस किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने लड़की के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए. छतरपुर के एसपी ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
मंदिर कैंपस में लड़की के Dance Video पर बवाल. (Photo: Video Grab)
मंदिर कैंपस में लड़की के Dance Video पर बवाल. (Photo: Video Grab)

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक लड़की के डांस वीडियो पर बवाल मच गया है. इस लड़की ने मंदिर की सीढ़ियों पर फिल्मी गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. इसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए.

Advertisement

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंदिर की सीढ़ियों पर वीडियो बनाने वाली लड़की के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें से एक वीडियो लवकुशनगर की बंबरबेनी देवी मंदिर परिसर का बताया जा रहा है.

इस वीडियो में 22 साल की नेहा मिश्रा ने मंदिर की सीढ़ियों पर फिल्मी गाने 'शिल्पा सा फिगर, बेबो सी अदा' पर डांस करते हुए वीडियो बनाया था. यह वीडियो लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया, जो वायरल हो गया था.

देखिए वायरल वीडियो...

मंदिर परिसर में बनाए गए इस वीडियो को लेकर अब बवाल मच गया है. यह मामला जब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने भोपाल में मीडिया को दिए बयान में कहा कि लड़की के खिलाफ एसपी तुरंत FIR दर्ज करें. इसके बाद छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने वीडियो बनाने वाली लड़की नेहा मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक बोले- शिकायत मिलने पर दर्ज कर लिया है केस, जांच की जा रही है

एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि सोमवार की शाम शिकायत मिली थी कि लड़की ने मंदिर कैंपस में फिल्मी गानों पर डांस किया है. इस शिकायत पर लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

वहीं, एक अन्य वायरल वीडियो जिले के नौगांव की रामलीला का है. इस मामले को अभी पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया है. रामलीला के दौरान शूर्पणखा के किरदार में कलाकार ने फिल्मी गानों पर डांस किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इस पर लोगों ने कमेंट में लिखा कि धार्मिक कार्यक्रमों में फिल्मी गानों का इस्तेमाल उचित नहीं है. 

Advertisement
Advertisement