मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवक का मोबाइल छीनकर जबरन बीजेपी की सदस्यता दिलाने और मारपीट करने का मामला सामने आयाहै. पुलिस ने अब 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
मामला जिले के बमीठा थाना इलाके का है. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर निवासी मानवेंद्र सिंह यादव टोल प्लाजा के समीप एक दुकान पर खड़ा था, तभी अज्ञात चार युवकों ने उससे बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए मोबाइल नंबर मांगा तो मानवेंद्र ने मना कर दिया. इससे गुस्साए चारों युवक ने जबरदस्ती करते हुए पहले मानवेंद्र से मोबाइल छीन लिया और उसके बाद मारपीट भी कर दी.
इस मामले की शिकायत पीड़ित युवक मानवेंद्र सिंह यादव ने नजदीकी थाना बमीठा में करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 296,115,351 के तहत FIR दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.
अजब MP का गजब सदस्यता अभियान, ड्राइवर को पकड़ा, पीटा और BJP का सदस्य बना दिया ?MP Tak#Chhatarpur #BJP #BJPMembershipCampaign pic.twitter.com/JWhBbKwuPd
— MP Tak (@MPTakOfficial) September 19, 2024