scorecardresearch
 

गधे पर बैठकर विकास यात्रा में पहुंचा शख्स, बोला- 'मैं गधा हूं इसलिए...'

छतरपुर नगरपालिका में कथित भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए एक शख्स गधे पर बैठकर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचा. वो ठीक उस जगह पहुंच गया, जहां नगरपालिका विकास यात्रा निकाल रही थी. इस दौरान उसने खुद को गधा कहते हुए पालिका के अधिकारियों पर तंज कसे. कहा कि प्रशासन द्वारा आम लोगों को कीड़ा-मकौड़ा, गुलाम और गधे की नजर से देखा जाता है.

Advertisement
X
गधे पर बैठा शख्स
गधे पर बैठा शख्स

मध्य प्रदेश के छतरपुर नगरपालिका में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. इसमें भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए एक शख्स गधे पर बैठकर ढोल-नगाड़े के साथ उस जगह पहुंच गया, जहां नगरपालिका विकास यात्रा निकाल रही थी. उसी पंडाल के बाहर वो गधे पर बैठकर भ्रष्टाचार की पोल खोलने लगा. इस दौरान उसने खुद को गधा कहते हुए पालिका के अधिकारियों पर तंज कसे. यात्रा में बाधा उत्पन्न होने की वजह से उसको हटाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना. 

Advertisement

गधे पर बैठकर किया अनोखा प्रदर्शन

गौरतलब है कि मंजू अग्रवाल जिले के भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोलने का दावा करते हैं. दो दिन पहले नगरपालिका ने उन्हें मकान निर्माण के मामले में नोटिस जारी किया था. इस नोटिस को लेकर मंजू उग्र हो गए और आज गधे पर बैठकर अनोखा प्रदर्शन किया.

man on donkey

'मैं गधा हूं, इसीलिए ये फैसला लिया'

मंजू का दावा है इसी गधे पर वो नगरपालिका के भ्रष्ट अधिकारियों को बैठाकर घुमाएंगे. उन्होंने कहा, "मैं गधा हूं, क्योंकि प्रशासन द्वारा आम लोगों को कीड़ा-मकौड़ा, गुलाम और गधे की नजर से देखा जाता है. इसलिए मैं पालिका अध्यक्ष से कहना चाहता हूं कि मैं गधा हूं. इसीलिए मैंने गधे पर बैठकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया. उम्मीद है शायद इसे देखकर प्रशासन की आंखें खुलेंगी." 

कुछ भी कहने से बचती नजर आईं पालिका अध्यक्ष

Advertisement

उधर, नगरपालिका की विकास यात्रा के सामने मंजू अग्रवाल द्वारा गधे बैठकर प्रदर्शन करने के मामले में सवाल करने पर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया इधर-उधर बगलें झांकने लगीं और कुछ भी कहने से बचती नजर आईं. इस प्रदर्शन को लेकर कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement