Lok Sabha Elections 2024: छिंदवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया और फिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने जानकारी निकली, तो मालूम हुआ कि छिंदवाड़ा का बच्चा कभी सांसद नहीं बना. ये किसी का गढ़ नहीं, गड़बड़ है.
वह (कमलनाथ) 37 हजार वोटें से जीते तो क्या जीते? वो बोलते हैं कि हनुमान भक्त हैं, तो जाम सावली हनुमान मंदिर में एक ईंट लगा देते. छिंदवाड़ा में 40 साल बाद भी रोकर, भावुक होकर वोट मांगे तो शर्म करो. पूरा जीवन आप संसद रहे और जब हटे तो बेटे को ले आए? कोई राजा महाराजा हो क्या?
सब बेईमान चिल्ला रहे हैं मोदी से बचाओ- सीएम
सीएम मोहन यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने कमलनाथ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर भी अपने घर में उतारोगे. जनता सब जानती है. जो हवा में उड़ता है, उसको हवा में उड़ना जानती है. आप सोनिया गांधी हों या केजरीवाल, कानून सबके लिए बराबर है. आज सब बेईमान चिल्ला रहे हैं मोदी से बचाओ. देश की जनता अब इन्हें कैसे माफ करे.
एमपी में जहां-जहां भगवान राम या कृष्ण आए थे, उन सब जगहों को विकसित किया जाएगा. अब मोदी जी का समय है. पाकिस्तान के बाप में दम नहीं है कि बॉर्डर पर कुछ कर सके.
दिग्विजय जबरदस्ती के प्रत्याशी, पानी-बिजली के दुश्मन
इससे पहले राजगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को भी सीएम मोहन यादव ने आड़े हाथ लिया था. उनकी घेराबंदी के लिए मोहन यादव बीनागंज पहुंचे थे. नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी के रोडमल नागर जबरदस्त प्रत्याशी हैं और दिग्विजय सिंह जबरदस्ती के प्रत्याशी हैं.
सीएम मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह को पानी-बिजली-सड़क का दुश्मन करार देते हुए कहा कि उन्हें केवल सांसद बनने का शौक है. पिछले लोकसभा चुनाव में वह भोपाल से लड़े थे और 4 लाख से अधिक वोट से चुनाव हार गए थे. दिग्विजय सिंह कहते हैं कि उनकी इच्छा के खिलाफ कांग्रेस ने टिकट दे दिया. जो लड़ने के पहले निराशाजनक बात करे, जिसके मन में जीतने की ललक न हो, उसका उठावना हो चुका है.