scorecardresearch
 

KKF फाउंडेशन की कीर्ति ने माफी मांगी, बोलीं- हमारी भावनाएं सही थीं, केक बनाने में गलती हुई

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ अपने जन्मदिन पर मंदिर की आकृतिनुमा केक काटकर बुरी तरह घिर गए हैं. अब इस केक कंट्रोवर्सी में आयोजक ने माफी मांगी है. KKF फाउंडेशन की कीर्ति सुधांशु ने कहा है कि हमारी भावनाएं सही थीं, लेकिन केक बनाने में हमसे गलती हो गई है.

Advertisement
X
KKF फाउंडेशन की कीर्ति सुधांशु.
KKF फाउंडेशन की कीर्ति सुधांशु.

Kamal Nath Cake Controversy: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ अपने जन्मदिन पर मंदिर की आकृतिनुमा केक काटकर विवाद में घिर गए. इस मामले में भाजपा ने जब घेरना शुरू किया तो केक कटवाने वाली केकेएफ फाउंडेशन की कीर्ति सुधांशु ने माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि हमारी भावना सही थी, केक बनाने में गलती हो गई है.

Advertisement

बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसीसी चीफ कमल नाथ ने छिंदवाड़ा स्थित शिकारपुर आवास पर समर्थकों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान कमल नाथ ने मंदिर की आकृतिनुमा केक काटा था. इसके बाद से भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है.

छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में केक कंट्रोवर्सी को लेकर मचे बवाल पर कमल नाथ और कांग्रेस बुरी घिर गई. इस मामले में छिंदवाड़ा में केकेएफ फाउंडेशन की कीर्ति सुधांशु ने मीडिया के सामने आकर माफी मांगी.

'हमारी भावनाएं सही थीं, केक बनाने में गलती हुई...', KKF फाउंडेशन की कीर्ति ने माफी मांगी

KKF की फाउंडेशन कीर्ति सुधांशु ने कटवाया था कमल नाथ से केक

बता दें कि KKF फाउंडेशन की कीर्ति सुधांशु ने ही कमल नाथ से केक कटवाया था. इस केक पर मंदिर की आकृति बनी थी. गुरुवार को इस मामले में केकेएफ फाउंडेशन की कीर्ति ने इस मामले में माफी मांगते हुए कहा कि हम करने कुछ गए थे, हो कुछ और गया, इससे हम आहत हैं. हम क्षमा प्रार्थी हैं. बेवजह मुद्दा बनाकर उछाल दिया. उन्होंने आगे कहा कि गलती हमारी भावनाओं में नहीं, गलती हमारी केक बनाने में थी.

Advertisement

वीडियो सामने आने के बाद शिवराज सिंह ने साधा निशाना

इसके बाद जब इस आयोजन का वीडियो वायरल हुआ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमल नाथ पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं. इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी. आप मंदिर की आकृति वाला केक काट रहे हैं. यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा.

Advertisement
Advertisement