मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने नकली नोट के कारोबार का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जो कि ससुर-दामाद हैं. आरोपियों के पास से 30 हजार रुपये के नकली नोट और कुछ उपकरण बरामद हुए हैं. ये मामला पांढुर्णा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी का कहना है कि 10 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि वानखेड़े शादी लॉन के पास एक व्यक्ति नकली नोटों के साथ पहुंचा है. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना नाम मोरेश्वर धकाते बताया.
आरोपी ने दामाद का भी नाम कबूला
पुलिस ने उसके पास से 5 सौ रुपये के चालीस नोट और सौ रुपये के सौ नोट बरामद किए. इस दौरान सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने दामाद सतीश का भी नाम कबूला. वो महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाला है. उसने भी अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 हजार के नकली नोट सहित नोट बनाने के उपकरण (लैपटॉप, प्रिंटर, केबल) जब्त किया है.
पटना में भी हुआ था बड़ा खुलासा
इससे पहले मई में बिहार की राजधानी पटना (Patna) में नकली नोट (Fake Currency) बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ था. हैरानी की बात ये है कि इस धंधे में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तैयारी कर रहे छात्र शामिल थे. मामला श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके का था.
यहां राजाराम अपार्टमेंट के एक फ्लैट में पुलिस (Police) ने लाखों रुपये के जाली नोट बरामद किए. नकली नोट के साथ-साथ पुलिस को शराब की भी कई बोतलें मिलीं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपार्टमेंट में छापेमारी की थी. अपार्टमेंट से 1 लाख 77 हजार के नकली नोट बरामद किए.