scorecardresearch
 

MP: शिवम की बहन की शादी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भेजा तोहफा, खरगोन दंगे में भाई हुआ था घायल

खरगोन में रामनवमी के दौरान हुए दंगे में घायल शिवम की बहन की शादी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तोहफा भेजा है. इसे देने के लिए सीएम के प्रतिनिधि के रूप में धार के कलेक्टर और खरगोन की जिला पंचायत सीईओ पहुंचे थे. आर्थिक सहायता के साथ ही साड़ियां और विवाह की सामग्री शिवम के घर लेकर अधिकारी पहुंचे थे.

Advertisement
X
दुल्हन को गिफ्ट देते कलेक्टर और  पंचायत के सीईओ
दुल्हन को गिफ्ट देते कलेक्टर और पंचायत के सीईओ

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दौरान हुए दंगे में घायल शिवम की बहन की शादी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तोहफा भेजा है. दुल्हन को 2 लाख रुपए का चेक और विवाह सामग्री दी गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिनिधि के रूप में धार के कलेक्टर और खरगोन की जिला पंचायत सीईओ को भेजा गया. उन लोगों ने दुल्हन को आशीर्वाद के साथ सीएम द्वारा भेजी गई गिफ्ट भेंट किया.

Advertisement

दरअसल, खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान हुए दंगे में शिवम शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद शिवम से हालचाल लिया था. शिवम से वादा किया था कि उनके इलाज का पूरा खर्च और बहन कृतिका की शादी धूमधाम से कराएंगे. 

अप्रैल में तय थी शादी

इसी वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को शिवम की बहन की शादी में दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता भेजी है. चेक, साड़ियां सहित विवाह सामग्री के साथ धार के कलेक्टर प्रियंक मिश्र और खरगोन जिला पंचायत की सीईओ ज्योति शर्मा पहुंचीं.

कृतिका का शादी अप्रैल में होनी थी. मगर, सांप्रदायिक दंगे में भाई शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस वजह से शादी को टाल दिया गया था. अब जब शादी का समय आया, तो मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया.  

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

 

सीएम के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे प्रियंक मिश्र

धार के कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने बताया, "मुख्यमंत्री जी ने शिवम और उसके पूरे परिवार को आश्वासन दिया था कि कृतिका की शादी धूमधाम से की जाएगी.  इसको ही लेकर मुख्यमंत्री जी की तरफ से उनके पिताजी को दो लाख का चेक दिया गया है. खरगोन जिले की तरफ से जिला पंचायत के सीईओ मैडम आई हैं. खरगोन और धार जिले से हम अधिकारी मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि के रूप में आए हैं. कृतिका को दोनों जिलों की ओर से शुभकामनाएं हैं."

किसी कारणवश नहीं आ सके मुख्यमंत्री जी
 
वहीं, भाजपा नेता वीरेंद्र बघेल ने बताया, "खरगोन दंगा में शिवम घायल हुआ था. माननीय मुख्यमंत्री जी को तब पता चला कि शिवम की बहन की शादी होनी थी. मगर, शिवम को घायल होने की वजह से शादी नहीं हो पाई थी. मुख्यमंत्री जी ने वादा किया था कि बहन कृतिका कि शादी मैं कराऊंगा. हो सका, तो शादी मैं भी आऊंगा. मगर, किसी कारणवश मुख्यमंत्री जी आ नहीं सके. उन्होंने कलेक्टर महोदय को प्रतिनिधि के रूप में भेजा है."

Advertisement
Advertisement