scorecardresearch
 

MP: सिवनी में जर्जर छत के नीचे बारिश में छाते लेकर बच्चे पढ़ाई करने पर मजबूर, देखें Video

सिवनी में बारिश की वजह से बच्चे सरकारी स्कूल में जर्जर क्लासरूम में छाता लेकर पढ़ने पर मजबूर हैं. बीते दिनों जर्जर छत का एक हिस्सा गिरने की वजह से एक छात्रा भी घायल हो गई थी.

Advertisement
X
जर्जर छत के नीचे छाता लेकर पढ़ रहे हैं छात्र
जर्जर छत के नीचे छाता लेकर पढ़ रहे हैं छात्र

मध्य प्रदेश के सिवनी में आजादी के 75 साल बाद भी बच्चों को सरकारी स्कूल में छत नसीब नहीं हो रही है. स्कूल के अंदर बच्चे बारिश के दिनों में छतरी लेकर क्लास में पढ़ाई करने को मजबूर हैं, क्योंकि बारिश होने पर छत से पानी टपकता है. 

Advertisement

यह तस्वीर मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले के आदिवासी बहुल घंसौर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल की है, जहां बच्चे छतरी के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. स्कूल की छत जर्जर हो चुकी है और बारिश के दिनों में छत से लगातार पानी टपकता है. इसलिए बच्चे खुद ही घर से छतरी और बरसाती लेकर आते हैं.

बच्चों के परिजनों के मुताबिक, हाल ही में छत के प्लास्टर का एक हिस्सा छात्रा के ऊपर गिर गया था, इसलिए ज़्यादातर माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं. स्कूल के हालात इतने बदतर हैं कि हेडमास्टर साहब को भी बोलना पड़ा कि ऐसे में बच्चों को पढ़ाना बहुत जोखिम भरा है कभी भी कोई हादसा हो सकता है.

यहां देखिए वीडियो     

 

स्कूल की ओर से बीआरसी कार्यालय को बारिश के पहले ही इस बात की जानकारी दी गई थी पर अधिकारियों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस बारे में जब बीआरसी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मरम्मत का प्रस्ताव भेजा है, फंड आने पर मरम्मत कराएंगे.

Advertisement

इसके बाद जब जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल से बात की गई तो उन्होंने कैमरा के सामने बोलने से मना करते हुए फ़ोन पर कहा कि आपके ज़रिए ही ये जानकारी मिली है, स्कूल और बीआरसी से मरम्मत का प्रस्ताव मंगवाते हैं, प्रस्ताव की मंज़ूरी के बाद फंड सैंक्शन होगा तब उसकी मरम्मत कराई जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement