मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में ओरिएंट पेपर मिल (ओपीएम) की एक फैक्ट्री में शनिवार को क्लोरीन गैस लीक होने के बाद 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 'X' पर एक पोस्ट में बताया कि अमलाई स्थित फैक्ट्री में रात करीब 8 बजे गैस लीक होने का पता चला.
उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने तुरंत गैस लीक होने से रोक दिया, लेकिन करीब 20 लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की. कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और 12 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि सभी की हालत स्थिर है. कलेक्टर ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- नैनीताल में क्लोरीन गैस लीक से हड़कंप, तीन अस्पताल में भर्ती, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए 100 लोग
बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री में गैस लीक
बता दें कि शनिवार को ही पंजाब के जालंधर में एमबीडी बुक्स की बिल्डिंग के पास बनी बर्फ की फैक्ट्री में गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 3 लोगों को बचाकर बाहर निकाल लिया गया है. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को भी बाहर निकाला गया. पुलिस का कहना है कि एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बर्फ की फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वहीं, पुलिस ने इलाके को सील कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि गैस रिसाव के कारण उनकी आंखों में जलन हो रही है और एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.