scorecardresearch
 

Indore: मासूम का खतना कराने वाली मां गिरफ्तार, बनवाया था फर्जी प्रमाणपत्र

इंदौर में 8 साल के मासूम बच्चे का धर्मांतरण कर उसका खतना करवाने वाली मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि बच्चे की मां ने फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने के बाद यह काम किया गया था. महिला के दूसरे पति पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलाहल बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम को सौंपा गया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

इंदौर में 8 साल के मासूम बच्चे का धर्मांतरण कर उसका खतना करवाने वाली मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्र बनाने बाद इस काम को अंजाम दिया था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. अब पुलिस उस शख्स को तलाश कर कार्रवाई करने जा रही. जिसने महिला के कहने पर फर्जी प्रमाणपत्र बनाया था.  

Advertisement

इस मामले पर डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 8 साल के बच्चे का धर्मांतरण का मामला सामने आया था. इस बाद बच्चे की मां ने उसका खतना करवा दिया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला फर्जी जन्मप्रमाण पत्र बनाने के बाद यह काम किया गया था. महिला के दूसरे पति पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलाहल बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम को सौंपा गया है. कानून के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामला- 

दरअसल, इंदौर के खजराना थाने में राजस्थान बाड़मेर के रहने वाले मनीष जैन ने FIR दर्ज कराई थी. उसका कहना था कि साल 2014 में उसकी शादी शाजापुर में रहने वाली महिला से हुई थी. साल 2015 उनके घर में बेटे का जन्म हुआ था. वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ कार्यक्रम में शामिल होने शाजापुर आया हुआ था. इसी दौरान अचानक उनकी पत्नी और बेटा रतलाम से गुमशुदा हो गए, जिनकी शिकायत रतलाम पुलिस को की गई थी. 

Advertisement

मनीष का कहना है कि पत्नी के गुम होने के कई दिनों बाद उसे जानकारी मिली थी पत्नी बेटे को लेकर इलियास कुरैशी नाम के व्यक्ति के साथ रह रही है. इलियास ने पत्नी और बेटे का धर्मपरिवर्तन करा दिया है और बेटे का खतना भी करा दिया है. फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने के बाद हाल ही में बेटे का एडमिशन स्कूल में कराया है.

मनीष ने इस मामले में पत्नी और इलियास के खिलाफ धारा 420 और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला कराया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी इलियास कुरैशी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मनीष जैन की पत्नी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. 

पीड़ित के यह हैं आरोप

पीड़िता व्यक्ति महेश का आरोप है कि सोची-समझी साजिश के तहत पत्नी और बेटे का धर्मांतरण कराया गया है. आरोपी इलियाश कुरैशी और उसके रिश्तेदारों की गैंग शाजापुर, रतलाम में धर्मांतरण कराने की काम कर रहे हैं. गैंग का एक ही मकसद हिंदू लोगों का ब्रेनवाश कर मुस्लिम बनाना और बाद में उन्हें आतंकवादी बनाना है. मेरा बेटा 8 साल का हो गया है अब जाकर उसका स्कूल में इलियाश कुरैशी ने एडमिशन कराया है.

बेटे और पत्नी को आतंकवादी बनाना चाहता है कुरैशी

Advertisement

मनीष ने आगे कहा कि इलियास ने मुझसे कहा था कि तेरे बेटे को पढ़ाऊंगा नहीं बल्कि आतंकवादी बनाऊंगा. पत्नी और बेटे दोनों को आतंकवादी बनाना ही इनका असली मकसद है. धर्मांतरण कानून से मुझे आस मिली और और आज मैं इन जिहादी मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ पाया.

पत्नी का निजी वीडिया बनाया, ब्लैकमेल किया

बेबस पिता ने धर्मांतरण कानून के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री का किया धन्यवाद मेरे बेटे के मेडिकल रिपोर्ट से प्रमाणित हुआ है. उसका खतना कराया गया है. इलियाश कुरैशी और उसकी गैंग धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चला रही है. जिसके लिए उन्हें बड़ी फंडिंग हो रही है. आरोपी पर रासुका की कार्रवाई होना चाहिए. इस गैंग ने पिछले 3 साल में कई हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करवाया है. मेरी पत्नी 2013 में आरोपी को जानती थी. उसी का फायदा उठाकर आरोपी ने पत्नी का निजी वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर पत्नी को ब्लैकमेल कर उसे जबरन मुस्लिम बनाया गया है.

पुलिस का यह है कहना

मामले पर जानकारी देते हुए खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि आरोपी पर एक व्यक्ति की पत्नी को पहले जब उसकी शादी नही थी जब रतलाम से अपने साथ भगा कर ले गया था जसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था जिसमें आरोपी को 10 साल की सजा भी हुई थी जेल से छूटने के बाद फिर पत्नी और उसके बेटे को भागकर ले गया ओर धर्म परिवर्तन जैसी घटना को अंजाम दिया उसका खतना करवाया हमने अरोपी को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement